scriptरोडवेज ने जारी किया वेतन और सेवानिवृत्त परिलाभ | Roadways given salary and pension of august 2016 | Patrika News
जयपुर

रोडवेज ने जारी किया वेतन और सेवानिवृत्त परिलाभ

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज कर्मिंयों को जून एवं जुलाई-2021 के वेतन व पेंशन भुगतान करने के बाद अगस्त-2016 माह के सेवानिवृत्त परिलाभ जारी कर दिया है। रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि रोडवेजकर्मियों को अगस्त में जून और जुलाई-2021 के बकाया वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया गया। इसके साथ ही 25 अगस्त को अगस्त-2016 के सेवानिवृत्त परिलाभ भी दिए गए। इससे पहले नवम्बर 2020 में जुलाई 2016 के सेवानिवृत्त परिलाभों का भुगतान किया गया था।

जयपुरAug 26, 2021 / 04:11 pm

Anand Mani Tripathi

Rajasthan Roadways राजस्थान रोडवेज बनेगा विभाग

Rajasthan Roadways राजस्थान रोडवेज बनेगा विभाग

—कर्मचारियों का परिलाभ देने के लिए सरकार से मांगे 476 करोड़

जयपुर
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज कर्मिंयों को जून एवं जुलाई-2021 के वेतन व पेंशन भुगतान करने के बाद अगस्त-2016 माह के सेवानिवृत्त परिलाभ जारी कर दिया है। रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि रोडवेजकर्मियों को अगस्त में जून और जुलाई-2021 के बकाया वेतन और पेंशन का भुगतान कर दिया गया। इसके साथ ही 25 अगस्त को अगस्त-2016 के सेवानिवृत्त परिलाभ भी दिए गए। इससे पहले नवम्बर 2020 में जुलाई 2016 के सेवानिवृत्त परिलाभों का भुगतान किया गया था।
वर्मा ने बताया कि पांच साल से बकाया सेवानिवृत्ति परिलाभों के भुगतान के लिए सरकार से 476 करोड़ रूपए की अतिरिक्त अनुदान की मांग की गई है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भी इसकी अनुंशसा की है। वित्तीय स्थिति सुदृढ करने के लिए 630 करोड़ के लोन को अंश पूंजी में परिवर्तन करने के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा गया है जिससे भविष्य में होने वाली ऋण पुर्नभुगतान की देयता को कम किया जा सके।
इसके साथ ही राजस्थान ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट फण्ड से 25 प्रतिशत अंशदान बढाकर 50 प्रतिशत करने तथा राजस्थान रोडवेज के बकाया 70 करोड़ रूपये जारी करने के लिए स्वायत्त शासन विभाग को आग्रह किया गया है।

Home / Jaipur / रोडवेज ने जारी किया वेतन और सेवानिवृत्त परिलाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो