scriptपिस्तौल दिखाकर बैंक में लूट | Robbed in bank by showing pistol | Patrika News
जयपुर

पिस्तौल दिखाकर बैंक में लूट

श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी इलाके में ट्रक यूनियन रोड पर इलाहाबाद बैंक शाखा में सोमवार शाम को करीब पौने पांच बजे एक नकाबपोश युवक हाथ में पिस्तौल लेकर बैंक में दाखिल हुआ और कैशियर को पिस्तौल दिखाकर 4.55 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया।

जयपुरJan 13, 2020 / 09:27 pm

manish chaturvedi

श्रीगंगानगर में पुरानी आबादी इलाके में ट्रक यूनियन रोड पर इलाहाबाद बैंक शाखा में सोमवार शाम को करीब पौने पांच बजे एक नकाबपोश युवक हाथ में पिस्तौल लेकर बैंक में दाखिल हुआ और कैशियर को पिस्तौल दिखाकर 4.55 लाख रुपए लूटकर फरार हो गया। इस घटना से सकते में आए बैंककर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। इलाके में नाकेबंदी करवा दी गई है और घटनास्थल के आसपास पुलिसकर्मियों ने तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि पुरानी आबादी इलाके में ट्रक यूनियन रोड पर इलाहाबाद बैंक है। जिसमें सोमवार शाम को साढ़े चार बजे बाद स्टाफ के पांच-छह जने बैठै हुए थे। कैशियर अपनी सीट पर बैठा हुआ था। बैंक में कोई ग्राहक नहीं था। इसी दौरान मुंह पर सफेद कपड़ा बांधे एक युवक हाथ जैकेट में डाले बैंक में दाखिल हुआ और वह सीधा कैशियर के काउंटर पर पहुंचा। युवक को कैशियर काउंटर की तरफ बढ़ता देखकर स्टाफ के लोग कुछ समझ नहीं पाए। युवक ने जेब से पिस्तौल निकालकर कैशियर को दिखाते हुए रुपए देने के लिए कहा। घबराए हुए कैशियर ने अपनी दराज में रखे 4.55 लाख रुपए निकालकर युवक को दे दिए। आरोपी युवक रुपए लेकर वहां से तेजी से बाहर निकल गया। युवक के जाने के बाद बैंककर्मियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई सहित जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में नाकाबंदी कराई। लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रहीं है।

Home / Jaipur / पिस्तौल दिखाकर बैंक में लूट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो