scriptआरपीएससी : तीन भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां घोषित | RPSC: Interview dates for three recruits announced | Patrika News
जयपुर

आरपीएससी : तीन भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां घोषित

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में नवंबर और दिसंबर में तीन भर्तियों के साक्षात्कार (Interview of recruits) कराए जाएंगे। इनमें जनसंपर्क अधिकारी, उपाचार्य/अधीक्षक तथा समूह अनदेशक/सर्वेयर/सहायता शिक्षुता सलाहकार के साक्षात्कार शामिल हैं। फुल कमीशन के निर्णयानुसार तीनों भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां जारी की हैं। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के साक्षात्कार दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में प्रारंभ होंगे।

जयपुरOct 21, 2020 / 11:39 pm

vinod

आरपीएससी : तीन भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां घोषित

आरपीएससी : तीन भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां घोषित

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में नवंबर और दिसंबर में तीन भर्तियों के साक्षात्कार (Interview of recruits) कराए जाएंगे। इनमें जनसंपर्क अधिकारी, उपाचार्य/अधीक्षक तथा समूह अनदेशक/सर्वेयर/सहायता शिक्षुता सलाहकार के साक्षात्कार शामिल हैं। फुल कमीशन के निर्णयानुसार आयोग ने तीनों भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां जारी की हैं। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के साक्षात्कार दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में प्रारंभ होंगे।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि जनसम्पर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग) के २६ पदों के लिए 11 और 12 नवंबर को साक्षात्कार कराए जाएंगे। इसी तरह समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार (प्राविधिक शिक्षा विभाग) के 34 पदों के लिए 18 से 20 नवंबर तक साक्षात्कार कराए जाएंगे। इसी तरह उपाचार्य/अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) प्राविधिक शिक्षा विभाग के 86 पद पदों के लिए 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक साक्षात्कार कराए जाएंगे।
तुरंत भरें विस्तृत आवेदन पत्र
कई अभ्यर्थियों ने आयोग में विस्तृत आवेदन पत्र नहीं भेजे हैं। ऐसे अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर साक्षात्कार के दौरान दो प्रतियों में वांछित प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित अनिवार्य रूप से प्रस्तुत कर सकेंगे। साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थियों को सभी मूल प्रमाण पत्र और उनकी फोटो प्रति साथ लानी जरूरी होगी। साक्षात्कार पत्र जल्द अपलोड किए जाएंगे।
दिसंबर में प्रारंभ होंगे आरएएस के साक्षात्कार
अजमेर। आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के साक्षात्कार दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में प्रारंभ होंगे। राजस्थान लोक सेवा आयोग साक्षात्कार तिथियां-कार्यक्रम तय करने में जुटा है। इसे जल्द जारी किया जाएगा।
सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं परीक्षा-2018 के साक्षात्कार दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में कराए जाने की संभावना है। आयोग साक्षात्कार तिथियां-कार्यक्रम जल्द जारी करेगा। साक्षात्कार में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार की कोविड-19 संबंधित गाइड लाइन की पालना करनी जरूरी होगी। पूर्व में आयोग ने 5 से 23 अक्टूबर तक आरएएस के साक्षात्कार कराना तय किया था। प्रथम चरण में 560 अभ्यर्थियों को बुलाया जाना था। मालूम हो कि आरएएस एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती-2018 के तहत 1051 पदों पर भर्ती होगी। मुख्य परीक्षा में इसकी एवज में 2010 अभ्यर्थी पास किए गए हैं।

Home / Jaipur / आरपीएससी : तीन भर्तियों की साक्षात्कार तिथियां घोषित

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो