scriptRpsc Paper leak : JDA will now auction the house of copyists | Rpsc Paper leak : अब नकलचियों का घर नीलाम करेगा जेडीए | Patrika News

Rpsc Paper leak : अब नकलचियों का घर नीलाम करेगा जेडीए

locationजयपुरPublished: Jan 31, 2023 01:53:27 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

JDA Action In Rpsc Paper leak Case : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने विधिक नोटिस जारी किया है। सोमवार को जारी इस नोटिस में जेडीए ने लिखा है कि अग्रिम सात दिन में कार्रवाई की राशि जमा कराएं, नहीं तो भूखंड की कुर्की कर उसे नीलाम कर राशि वसूल की जाएगी।

3cfee822-2d7b-48fb-8855-dfbc8d43690c.jpg

JDA Action In Rpsc Paper leak Case : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने विधिक नोटिस जारी किया है। सोमवार को जारी इस नोटिस में जेडीए ने लिखा है कि अग्रिम सात दिन में कार्रवाई की राशि जमा कराएं, नहीं तो भूखंड की कुर्की कर उसे नीलाम कर राशि वसूल की जाएगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.