जयपुरPublished: Jan 31, 2023 01:53:27 pm
Anand Mani Tripathi
JDA Action In Rpsc Paper leak Case : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने विधिक नोटिस जारी किया है। सोमवार को जारी इस नोटिस में जेडीए ने लिखा है कि अग्रिम सात दिन में कार्रवाई की राशि जमा कराएं, नहीं तो भूखंड की कुर्की कर उसे नीलाम कर राशि वसूल की जाएगी।
JDA Action In Rpsc Paper leak Case : राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी भूपेंद्र सारण और उसके भाई गोपाल सारण को जेडीए ने विधिक नोटिस जारी किया है। सोमवार को जारी इस नोटिस में जेडीए ने लिखा है कि अग्रिम सात दिन में कार्रवाई की राशि जमा कराएं, नहीं तो भूखंड की कुर्की कर उसे नीलाम कर राशि वसूल की जाएगी।