scriptRPSC : तीन अभ्यर्थियों का अनशन जारी, झालावाड के संजय की तबीयत खराब | RPSC : Three students are on hunger strike, Sanjay's health deteriorat | Patrika News
जयपुर

RPSC : तीन अभ्यर्थियों का अनशन जारी, झालावाड के संजय की तबीयत खराब

वरिष्ठ अध्यापक—माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग

जयपुरFeb 26, 2020 / 03:00 pm

sunil jain

RPSC : तीन अभ्यर्थियों का अनशन जारी, झालावाड के संजय की तबीयत खराब

RPSC : तीन अभ्यर्थियों का अनशन जारी, झालावाड के संजय की तबीयत खराब


जयपुर. वरिष्ठ अध्यापक—माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2018 का अंतिम परिणाम जारी करने की मांग को लेकर तीन अभ्यर्थियों का आमरण अनशन तीसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। बताया जाता है कि एक अभ्यर्थी की तबीयत खराब हो गई है। वरिष्ठ अध्यापक—माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर सोमवार को तीन अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए। इसमें झालावाड के संजय मीणा और सवाई माधोपुर के भूपेन्द्र सावरिया व राधेश्याम रेगर शामिल थे। अभ्यर्थियों के आन्दोलन से जुडे राजेश भदाला ने बताया कि अनशन पर बैठे संजय की तबीयत खराब हो रही है और पुलिस व प्रशासन को सूचना कर दी गई है लेकिन कोई सुध नहीं ले रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक आयोग की ओर से सभी विषयों के परिणाम जारी नहीं करेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

Home / Jaipur / RPSC : तीन अभ्यर्थियों का अनशन जारी, झालावाड के संजय की तबीयत खराब

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो