scriptकोरोना काल में इन हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का नि:शुल्क परामर्श | RSS started corona help line number free treatment and advise news | Patrika News
जयपुर

कोरोना काल में इन हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का नि:शुल्क परामर्श

आरएसएस ने शुरू किया काम : जयपुर महानगर और नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन व आरोग्य भारती की ओर से कोरोना पीडि़त मरीजों और परिवारजनों के लिए तह हेल्पलाइन शुरू की

जयपुरApr 22, 2021 / 09:43 pm

pushpendra shekhawat

a2.jpg
भवनेश गुप्ता / जयपुर। कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मरीजों को निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिलाने का काम शुरू किया है। आरएसएस जयपुर महानगर और नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन व आरोग्य भारती की ओर से कोरोना पीडि़त मरीजों और परिवारजनों के लिए तह हेल्पलाइन शुरू की गई है। हेल्पलाइन के जरिए लोग एलोपैथिक, आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथिक चिकित्सकों के माध्यम से विभिन्न मरीज बीमारी से जुड़ा परामर्श ले सकेंगे।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर पश्चिम (राजस्थान) क्षेत्र के संघचालक व एनएमओ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. रमेश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के लगातार बढ़ रहे दायरे के बीच कई मरीज ऐसे भी हैं, जो अस्पतालों में जाने से घबरा रहे हैं। ऐसे मरीजों के लिए यह हेल्पलाइन शुरू की गई है। ऐसे मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित है। इस हेल्पलाइन पर निश्चित समय पर मरीज टेलीपैथी के माध्यम से अपनी बीमारी से जुड़ा परामर्श ले सकेंगे।

ऐलोपैथिक…
डॉ. युगल टांक (9829394009)- सुबह 9 से 11 बजे तक, डॉ. प्रीतम सैन (9460764378) – सुबह10 से 12, डॉ. सुधीर कट्टा (9414075135) – सुबह 10 से 12, डॉ. शुभम अग्रवाल (8553729666) – मध्याह्न 12 से 2, डॉ. विकास शर्मा (9829795025) – दोपहर 3 से 6, डॉ. बीएल बागड़ा (9413519141) – शाम 4 से 6 डॉ. रामदयाल (8619694097) – शाम 5 से 7 बजे
आयुर्वेद…
वैद्य श्रीराम तिवाड़ी (9462750588) से प्रात: 9 से 5 बजे, वैद्य शारदा टांक (9414251161) से प्रात: 9 से दोपहर 2, वैद्य वृंदा राव (9828156256) से प्रात: 9 से 5, वैद्य सीआर यादव (9460866101) से प्रात: 9 से 5, वैद्य कमलेश शर्मा (9413345633) से प्रात: 10 से 12 तथा वैद्य गोविन्द शुक्ला (8769058254) से प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक परामर्श लिया जा सकेगा।
हौम्योपैथिक…

डॉ. मोनिका विजयेन्द्र (9887231396) से प्रात: 11 से सांय 5 बजे, डॉ. एसएन शर्मा (9414648138) से प्रात: 11 से सांय 5 और डॉ. अशोक गर्ग (9314871603) से सांय 7 से 9 बजे तक बीमारी को लेकर परामर्श प्राप्त कर सकेंगे।

Home / Jaipur / कोरोना काल में इन हेल्पलाइन नंबर पर मिलेगा विशेषज्ञ चिकित्सकों का नि:शुल्क परामर्श

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो