जयपुर

आरटीओ में खुद के ही आदेशों की अवहेलना, दो दिन नहीं बने लाइसेंस

आरटीओ ( Rto Jaipur ) में लाइसेंस के आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग ने छह दिन काम-काज के निर्देश जारी कर रखे हैं। निर्देश हैं कि राजकीय अवकाश और रविवार को छोड़ शनिवार को भी लाइसेंस संबंधी काम किए जाएंगे।

जयपुरAug 25, 2019 / 02:11 am

abdul bari

जयपुर।
आरटीओ ( Rto Jaipur ) में लाइसेंस के आवेदनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग ने छह दिन काम-काज के निर्देश जारी कर रखे हैं। निर्देश हैं कि राजकीय अवकाश और रविवार को छोड़ शनिवार को भी लाइसेंस संबंधी काम किए जाएंगे। ऐसे में पिछले डेढ़ महीने से शनिवार को जगतपुरा और झालाना में लाइसेंस शाखा में काम किया जा रहा है। लेकिन इस बार शनिवार को आरटीओ काम बंद रहा।

खुद के ही आदेशों की अवहेलना

आरटीओ ने खुद के ही आदेशों की अवहेलना कर शनिवार को काम बंद करा दिया। जबकि शुक्रवार को राजकीय अवकाश के दिन भी काम बंद रहा था। ऐसे में इस बार पूरे सप्ताह में सिर्फ चार दिन ही काम हुआ। खास बात है कि शनिवार को पहले लाइसेंस आवेदकों के स्लॉट बुक कर दिए गए, इसके बाद आवेदकों को चार दिन बाद आने का मैसेज भेजा गया।
आवेदकों की संख्या बढ़ गई है…

बता दें कि पिछले महीने से अचानक लाइसेंस आवेदकों की संख्या बढ़ गई है। इससे लर्निग और स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन करने के 10 दिन बाद बुलाया जा रहा है। रोज लर्निग में जहां 150 वहीं स्थाई में 200 लोगों का लाइसेंस तैयार किया जा रहा है।
 

यह खबरें भी पढ़ें…

बच्चा चोर गिरोह की अफवाह ज़ोरो पर: पीने का पानी मांगने आई महिला पर आरोप लगाकर पीटा, अस्पताल में भर्ती


बदमाशों ने फायरिंग कर पुलिस को दौड़ाया, नाकाबंदी के दौरान नदी में छोड़ी कार और पैदल ही भागे
 

 

नाकाबंदी के दौरान गांजे की गंध के चलते पकड़ा गया ट्रक, 27 लाख रपए की कीमत का 182 किलो गांजा जब्त

 

Home / Jaipur / आरटीओ में खुद के ही आदेशों की अवहेलना, दो दिन नहीं बने लाइसेंस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.