scriptRU : सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन शुरू | RU: Supplementary examination applications begin | Patrika News
जयपुर

RU : सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन शुरू

राजस्थान यूनिवर्सिटी ( Rajasthan University ) प्रशासन ने सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा ( Supplementry Exam Form ) की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सोमवार से शुरू हो चुकी है।

जयपुरNov 04, 2019 / 06:44 pm

Arvind Palawat

RU : सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन शुरू

RU : सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन शुरू

जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी ( Rajasthan University ) प्रशासन ने सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा ( Supplementry Exam Form ) की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर सोमवार से शुरू हो चुकी है। इस बार विलंब शुल्क समेत विवि. प्रशासन ने अभ्यर्थियों को फॉर्म भरने के तीन मौके दिए है। प्रशासन ने 100 रुपए और 500 रुपए विलंब शुल्क निर्धारित किया है। इसके साथ ही ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के बाद फीस भी ऑनलाइन जमा करानी होगी।
परीक्षा नियंत्रक वीके गुप्ता ने बताया कि परीक्षा फॉर्म दो चरणों में ऑनलाइन भराए जा रहे है। इसके तहत पहले चरण में कुछ कॉर्स में पूरक रहे परीक्षार्थी 4 नवंबर से 18 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ 19नवंबर से 25 नवंबर और 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 26 नवंबर से 4 दिसंबर तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे।
वहीं, दूसरे चरण का ऑनलाइन लिंक 11 नवंबर से शुरू होगा। ये फॉर्म 11 नवंबर से 25 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क भरे जाएंगे। इसके साथ 100 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म 26 नवंबर से 2 दिसंबर और 3 दिसंबर से 11 दिसंबर तक 500 रुपए लेट फीस के साथ फॉर्म भरे जा सकेंगे। परीक्षा आवेदन संबंधी विस्तृत कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

Home / Jaipur / RU : सप्लीमेंट्री परीक्षा के आवेदन शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो