जयपुर

राजस्थान के सबसे बड़े कोविड़ अस्पताल से आई बेहद बुरी खबर

RUHS Covid Hospital Rajasthan…अस्पताल स्टाफ ने जानकारी दी कि बुजुर्ग करीब सात दिन से यहां भर्ती था और जयपुर शहर का ही रहने वाला था। वह अन्य मरीजों की तरह ही अस्पताल स्टाफ के निर्देश फॉलो कर रहा था और दवाई एवं भोजन समय पर ले रहा था।

जयपुरJul 13, 2020 / 11:10 am

JAYANT SHARMA

RUHS और बगराना क्वारंटीन सेंटर पहुंचे कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा

जयपुर
प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में आज सवेरे एक और बुजुर्ग ने सुसाइड़ कर लिया। सेमी आईसीयू के पास उसने फंदा लगाकर जान दे दी। अन्य मरीजों और अस्पताल स्टाफ को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को अस्पताल के ही मुर्दाघर में रखवाया है। सात दिन के दौरान सुसाइड़ की यह दूसरी घटना आरयूएचएस में हुई है। बड़ी बात यह है कि जिस बुजुर्ग ने सुसाइड़ किया उसकी कोरोनो रिपोर्ट भी नेगेटिव आई थी।
अस्पताल स्टाफ ने जानकारी दी कि बुजुर्ग करीब सात दिन से यहां भर्ती था और जयपुर शहर का ही रहने वाला था। वह अन्य मरीजों की तरह ही अस्पताल स्टाफ के निर्देश फॉलो कर रहा था और दवाई एवं भोजन समय पर ले रहा था। किसी को भी नहीं लग रहा था कि वह इस तरह का कदम उठा सकता है। गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही 75 साल के एक बुजुर्ग ने भी आरयूएचएस की दूसरी मंजिल से कूदकर जान दे दी थी।
मौके पर ही सिर फटने से उनकी मौत हो गई थी। उनकी भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव ही आई थी। इससे पहले एसएमएस अस्पताल में भी तीन मरीजों ने जान देने की कोशिश की लेकिन उनको बचा लिया गया। एसएमएस अस्पताल से दूसरी मंजिल से एक मरीज ने छलांग लगा दी। गनीमत यह रही कि वह नीचे खड़ी एंबुलेंस पर गिरा। उसे मामूली चोट आई। उसके बाद चरक भवन की दूसरी मंजिल से एक अन्य युवक ने छलांग लगा दी थी। उसके पैर में गंभीर चोटें आई थी। एक अन्य युवक ने एसएमएस अस्पताल में पाइप के सहारे नीचे उतरकर भागने की कोशिश की थी। ये तीनों युवक नशे के आदी थे और नश नहीं मिलने पर इस तरह के कदम उठाए थे।

Home / Jaipur / राजस्थान के सबसे बड़े कोविड़ अस्पताल से आई बेहद बुरी खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.