scriptसांड की आंख के लिए लगेंगे कम पैसे, बस राजस्थान में देखने आना होगा | saand ki aankh tax free | Patrika News
जयपुर

सांड की आंख के लिए लगेंगे कम पैसे, बस राजस्थान में देखने आना होगा

क्या आपने सांड की आंख देखने का प्लान कर रहे हैं, तो राजस्थान आइए।

जयपुरOct 11, 2019 / 03:30 pm

अभिषेक व्यास

सांड की आंख के लिए लगेंगे कम पैसे, बस राजस्थान में देखने आना होगा

सांड की आंख के लिए लगेंगे कम पैसे, बस राजस्थान में देखने आना होगा

जयपुर। क्या आपने सांड की आंख देखने का प्लान कर रहे हैं, तो राजस्थान आइए। जयपुर सहित प्रदेश के अन्य शहरों में अब कम कीमत पर सांड की आंख देखी जा सकती है। जी हां बात हो रही है, उप्र के एक गांव के बैकग्राउंड पर बनी फिल्म सांड की आंख की। फिल्म के नाम पर मत जाइए। इस फिल्म ने बहुत फिल्म क्रिटिकों की तारीफ बटोरी है।
इस फिल्म को राजस्थान में जीएसटी फ्री कर दिया है। मतलब आप किसी भी थिएटर में कम कीमत पर सांड की आंख देख सकते हैं। इस फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडेनकर बड़ी भूमिका में है। दोनों की काफी सराहा गया है।
यह फिल्म महिला सशक्तिकरण का उदाहरण है। सोशल मीडिया पर इसके ट्रेलर ने काफी धूम मचा रखी है। फिल्म को जीएसटी फ्री करने की घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने की। उन्होंने इसे ट्वीट भी किया। उनके ट्वीट को तापसी पन्नू रि-ट्वीट करते हुए गहलोत का धन्यवाद दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो