script‘पीएम मोदी की 56 इंच की छाती, लेकिन दिल नहीं’, जानें सचिन पायलट के ‘Power Punch’ | Sachin Pilot takes on PM Narendra Modi | Patrika News

‘पीएम मोदी की 56 इंच की छाती, लेकिन दिल नहीं’, जानें सचिन पायलट के ‘Power Punch’

locationजयपुरPublished: May 17, 2019 12:29:02 pm

Submitted by:

Nakul Devarshi

‘पीएम मोदी की 56 इंच की छाती, लेकिन दिल नहीं’, जानें सचिन पायलट के ‘Power Punch’

Sachin Pilot takes on PM Narendra Modi
जयपुर।
भारतीय जनता पार्टी की भोपाल संसदीय सीट से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासत गरमाई हुई है। इस विवादित बयान के सामने आने के बाद अब कांग्रेस नेता साध्वी प्रज्ञा के साथ ही पीएम मोदी के खिलाफ भी हमलावर हो गए हैं। बयानबाज़ियों के इस ‘जंग’ के बीच अब राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी आगे आये हैं। पायलट ने जयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए प्रज्ञा सिंह और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
पायलट की प्रेस कांफ्रेंस की HIGHLIGHTS
– ‘प्रज्ञा ठाकुर का बयान चौंकाने वाला, ‘राष्ट्रपिता का हत्यारा देशभक्त कैसे’?
– ‘देश के राष्ट्रपिता का हत्यारा देशभक्त नहीं हो सकता’
– सिर्फ पार्टी का प्रज्ञा ठाकुर के बयान से अलग हो जाना नाकाफी’
– ‘सत्ताधारी दल के रवैये से बना निराशा का वातावरण’
– ‘राष्ट्रपिता के हत्यारे को देश भक्त कहा, लेकिन अभी तक उनको पार्टी से बाहर नहीं किया’
– ’23 मई को परिणाम में भाजपा को नुकसान होगा, दक्षिण में भाजपा का पूरी तरह सफाया होता होगा’
– ‘पीएम मोदी की 56 इंच की छाती है, लेकिन दिल नहीं है, बीजेपी का झूठा राष्ट्रवाद पूरी तरह एक्सपोज़ हो चुका है।’
– ‘कोलकाता में भाजपा ने दिखाई बौखलाहट, अमित शाह के रोड शो में हुई हिंसा के प्रमाण सब के पास है’
– ‘भाजपा बंगाल से बाहर के लोग लेकर गई थी, विद्यासागर की मूर्ति तोड़ने की जांच हो सकती है’
– ‘मोदी ने ममता की कश्मीर के पत्थरबाजों से तुलना की है, पीएम ने चुने हुए CM के खिलाफ गलत टिप्पणी की’
– ‘भाजपा को हिंसा ठीक लगती है तब अलग बयान होता है, लेकिन जब उनके अनुकूल नहीं है, तब टिप्पणी करते है, हमारी एक विधायक पर हमला हुआ,तब भाजपा ने एक शब्द नहीं कहा’
– ’23 के परिणाम बाद गैर भाजपा सरकार बनेगी, सोनिया गांधी ने सभी की मीटिंग भी बुलाई है, हालांकि सब कुछ सीटों की संख्या पर निर्भर करेगा, सभी कांग्रेसी नेता अपनी-अपनी भूमिका निभा रहे हैं’
– ‘थानागाजी पीड़िता को हम न्याय देंगे, पीएम ने इस प्रकरण पर राजनीति की है’
– गैंगरेप प्रकरण का मुद्दा राजनीति का नहीं है, हमारी सरकार इसके लिए पूरी तरह गंभीर है’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो