scriptराजनीतिक फायदे के लिए पूर्व पीएम राजीव गांधी की छवि धूमिल कर रही है भाजपाः पायलट | sachin pilot verbally attack on om modi | Patrika News
जयपुर

राजनीतिक फायदे के लिए पूर्व पीएम राजीव गांधी की छवि धूमिल कर रही है भाजपाः पायलट

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को किया कांग्रेस नेताओ ने किया याद , प्रदेश भर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जयपुरMay 21, 2019 / 01:26 pm

firoz shaifi

congress

congress

जयपुर । भारत रत्न और देश पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कि आधुनिक भारत के निर्माण और विकास में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का बड़ा योगदान है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में 30 साल अपने राजनीतिक फायदे के लिए राजीव गांधी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रही है। जो दिखाता है कि भाजपा में कितनी बौखलाहट है। इस कृत्य के लिए देश की जनता भाजपा और मोदी सरकार को माफ नहीं करेगी।

पायलट ने पीसीसी में आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना सभा के बाद मीडिया से बातचीत में इवीएम पर गड़बड़ी की आंशका पर कहा कि पहले भी विपक्षी दल इवीएम विश्ववसनीयता पर सवाल खड़े करते रहे हैं। चुनाव आयोग को चाहिए कि वो इस मांग को अपने संज्ञान में लें। क्योंकि कई विकसित राष्ट्र भी इवीएम को नकार चुके हैं।

इससे पहले आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर प्रदेश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सर्व धर्म सभा और पुष्पांजलि कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिला और ब्लॉक स्तर पर हुए इन कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि कर पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। राजधानी जयपुर में कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के बलिदान दिवस के मौके पर अस्पतालों और कुष्ठ आश्रम में जाकर मरीजों को फल वितरित किए। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम और सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ,राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, विधायक प्रशांत बैरवा, नरेंद्र बुडानिया, खिलाडी लाल बैरवा, चित्तौड़ से कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह ईडवा, जयपुर शहर से प्रत्याशी ज्योति खंडेलवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया और देश के विकास में राजीव गांधी की ओर से किए गए कार्य पर प्रकाश डाला।
पुष्पांजलि कार्यक्रम से बाद में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई जिसमें सभी धर्मों के गुरुओं ने गीता रामायण पुराण और गुरुवाणी के पाठ किए ।वहीं भजनों के माध्यम से भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दो मिनट का मौन भी रखा गया
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो