scriptसांभरलेक में स्थापित होगी शहीद पूनमचंद की मूर्ति, 1965 की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए थे पूनमचंद | Sambhar Lake Jaipur Ias Antar Singh Nehra Shaheed Poonam chand | Patrika News
जयपुर

सांभरलेक में स्थापित होगी शहीद पूनमचंद की मूर्ति, 1965 की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए थे पूनमचंद

संभाग स्तरीय समिति ने किया सांभरलेक नगरपालिका के प्रस्ताव का अनुमोदन, 1965 की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए थे सैकंड लैफ्टिनेंट पूनमचंद

जयपुरSep 17, 2020 / 08:29 pm

surendra kumar samariya

सांभरलेक में स्थापित होगी शहीद पूनमचंद की मूर्ति, 1965 की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए थे पूनमचंद

सांभरलेक में स्थापित होगी शहीद पूनमचंद की मूर्ति, 1965 की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए थे पूनमचंद

जयपुर

सांभरलेक नगरपालिका के गांधी बालवाड़ी उद्यान में शहीद पूनमचंद की प्रतिमा लगाई जाएगी। इसके लिए सांभरलेक नगरपालिका के प्रस्ताव का गुरुवार को संभाग स्तरीय समिति ने अनुमोदन कर दिया है। संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्र की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में हुई बैठक में समिति ने यह प्रस्ताव मंजूर किया। सांभरलेक ( Sambhar Lake ) के मूल निवासी सैकण्ड लैफ्टिनेंट शहीद पूनमचंद पाकिस्तान के साथ 1965 की लड़ाई में अम्बाला में एक सैन्य चिकित्सालय में हुए हमले में शहीद हो गए थे। संभागीय आयुक्त मिश्र ने निर्देशित किया कि शहीद की मूर्ति को पूरे सम्मान से निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार स्थापित किया जाए।
साथ ही जयपुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थलों पर वर्तमान में स्थापित की जा चुकी शहीदों की मूर्तियों के डेटाबेस संकलन के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कलक्टर अंतर सिंह नेहरा ( District Collector Antar Singh Nehra ) ने शहीद की मूर्ति स्थापना के सम्बन्ध में उपखंड अधिकारी सांभर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रस्ताव का अनुमोदन किया।
बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता एन.के.जोशी, वरिष्ठ नगर नियोजक अंकुर दाधीच, उप निदेशक स्थानीय निकाय रेनू खण्डेलवाल, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सांभरलेक मनीषा चौधरी भी शामिल हुए।

Home / Jaipur / सांभरलेक में स्थापित होगी शहीद पूनमचंद की मूर्ति, 1965 की लड़ाई में वीरगति को प्राप्त हुए थे पूनमचंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो