scriptचंदन के पेड़ों की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने दबोचा | Sandalwood trees were being smuggled, police arrested | Patrika News
जयपुर

चंदन के पेड़ों की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने दबोचा

झालावाड़ थाना पुलिस ने चंदन के पेड चुराने के मामले में खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से कटे हुए चंदन के पेड बरामद किए हैं।

जयपुरNov 29, 2022 / 10:24 pm

Lalit Tiwari

चंदन के पेड़ों की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने दबोचा

चंदन के पेड़ों की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने दबोचा

झालावाड़ थाना पुलिस ने चंदन के पेड चुराने के मामले में खुलासा करते हुए तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से कटे हुए चंदन के पेड बरामद किए हैं।
एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी असलम खान पुत्र कंजू खान निवासी झिकड़िया थाना रायपुर, हरिराज भील पुत्र ग्यारसी राम निवासी गुराडिया थाना सुनेल एवं सत्यनारायण उर्फ शेरू भील पुत्र मांगीलाल निवासी धोरा पाटन थाना झालरापाटन को गिरफ्तार किया हैं।
तोमर ने बताया कि जिले में नकबजनी, वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए समस्त थानाधिकारियों को थाना स्तर पर टीम गठित कर आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा हैं। टीम संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि चंदन के पेडों को वह किसे बेचते थे।
इस तरह पकड़े आरोपी

थानाधिकारी कोतवाली चंद्र ज्योति शर्मा को सूचना मिली थी कि दरबार की कोठी स्थित बागवान से एक दर्जन से अधिक चंदन के पेड़ों को काटकर चुराया गया हैं। पेड़ चुराने वाली पूरा गिरोह है। इस पर पुलिस ने गैंग के बार में जानकारी जुटा कर असलम खान, हरीराज एवं सत्यनारायण उप शेरू को गिरफ्तार कर उनकी सूचना पर कटे चंदन के पेड़ों के तनों को बरामद कर लिया। अभियुक्तों से चोरी की वारदात में शामिल अन्य मुजरिम तथा अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।
https://youtu.be/WqFLLbb5BLM

Home / Jaipur / चंदन के पेड़ों की हो रही थी तस्करी, पुलिस ने दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो