bell-icon-header
जयपुर

Weekly Panchang पूर्णिमा के साथ पौष का समापन, शुरू होगा माघ स्नान, इस दिन है सकट चौथ

January Fourth Week Hindu Calendar Panchang 25 To 31 January 2021 January Fourth Week Holiday January Fourth Week Festivals January Fourth Week Vrat Upavas January Fourth Week Teej Tyohar January Fourth Week Parva January Fourth Week Astrological Events January Fourth Week Important Days

जयपुरJan 25, 2021 / 10:31 am

deepak deewan

Saptahik Panchang 25 To 31 January 2021 Weekly Vrat Tyohar

जयपुर. जनवरी के आखिरी हफ्ते का कैलेंडर तीज-त्योहार-व्रत से भरा है। 25 से 31 जनवरी के बीच की इस अवधि में कई अहम व्रत और पर्व रहेंगे। इस सप्ताह में पूर्णिमा पर्व भी मनेगा और सकट चौथ यानि तिल चतुर्थी भी। इसी सप्ताह हिंदी पंचांग का नया महीना भी शुरू होगा। सप्ताह की शुरुआत भगवान शिव की कृपा प्राप्ति के प्रदोष व्रत से होगी जोकि मंगलवार को आएगा। गुरूवार यानि 28 जनवरी को पौष पूर्णिमा रहेगी। इसी दिन देवी शाकंभरी जयंती भी मनाई जाएगी। इसी दिन से माघ स्नान भी शुरू हो जाएगा।
सप्ताह के आखिरी दिन रविवार को सकट चौथ , तिल चतुर्थी या तिलकुटा चौथ व्रत है। ज्योतिषीय नजरिये से भी यह सप्ताह खास है। सप्ताह की शुरुआत में ही यानि सोमवार को नवग्रहों के युवराज बुध ग्रह कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. इतना ही नहीं, सप्ताह के आखिरी दिन यानि रविवार को बुध वक्री भी हो जाएंगे। इधर बुधवार यानि 27 जनवरी को शुक्र ग्रह मकर राशि में आ जाएंगे। विशेष बात यह है कि इस सप्ताह दो बार सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग बन रहे हैं।
साप्ताहिक पंचांग 25 से 31 जनवरी तक
25 जनवरी- सोमवार- पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी
26 जनवरी- मंगलवार- पौष शुक्लपक्ष त्रयोदशी- प्रदोष व्रत
27 जनवरी- बुधवार पौष शुक्लपक्ष चतुर्दशी
28 जनवरी- गुरुवार पौष शुक्लपक्ष पूर्णिमा पौष महीना समाप्त- पौष पूर्णिमा
29 जनवरी- शुक्रवार माघ कृष्णपक्ष प्रतिपदा- माघ माह प्रारंभ
30 जनवरी- शनिवार माघ कृष्णपक्ष द्वितीया
31 जनवरी- रविवार माघ कृष्णपक्ष तृतीया और चतुर्थी- सकट चौथ
सप्ताह के शुभ ज्योतिषीय योग
25 जनवरी- सोमवार- सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग
27 जनवरी- बुधवार- रवियोग
28 जनवरी- गुरुवार – सर्वार्थसिद्धि और अमृतसिद्धि योग

Hindi News / Jaipur / Weekly Panchang पूर्णिमा के साथ पौष का समापन, शुरू होगा माघ स्नान, इस दिन है सकट चौथ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.