scriptबोर्ड से पहले हो सकती हैं स्कूली परीक्षाएं | School exams can be done before board | Patrika News
जयपुर

बोर्ड से पहले हो सकती हैं स्कूली परीक्षाएं

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने भेजा प्रस्ताव15 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू करने की तैयारी

जयपुरFeb 19, 2021 / 07:52 pm

Rakhi Hajela

बोर्ड से पहले हो सकती हैं स्कूली परीक्षाएं

बोर्ड से पहले हो सकती हैं स्कूली परीक्षाएं

बोर्ड से पहले हो सकती है स्कूली परीक्षाएं
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने भेजा प्रस्ताव
15 जून से नया शिक्षा सत्र शुरू करने की तैयारी

प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सैकेंडरी और सीनियर सैकेंडरी की परीक्षाओं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं अप्रेल में हो सकती हैं और नया शिक्षा सत्र 15 जून से शुरू किया जा सकता है। इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने राज्य सरकार के पास भेजा है और सरकार की स्वीकृति का इंतजार है। यदि प्रस्ताव को स्वीकृति मिलती है तो गड़बड़ाया हुआ शिक्षा सत्र पटरी पर आ सकता है। निदेशालय ने 15 जून से नए शिक्षा सत्र शुरू किए जाने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजाा है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में कोविड के कारण बच्चों को बिना परीक्षा दिलवाए पास कर दिया गया था और इस बार भी सरकार ने सिलेबस काफी कम कर दिया है साथ ही बच्चों को वर्कबुक और मॉडल पेपर देने का निर्णय लिया जिससे बच्चे बचा हुआ सिलेबस आसानी से समझ सकें और उन्हें यह भी समझ आए कि परीक्षा में कम हुए सिलेबस के बाद किस प्रकार के प्रश्न आएंगे।

Home / Jaipur / बोर्ड से पहले हो सकती हैं स्कूली परीक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो