scriptस्कूलों ने साबित किया फीस का महत्व है शिक्षा का महत्व नहीं: अभिभावक संघ | Schools have proved that the importance of fees is not the importance | Patrika News
जयपुर

स्कूलों ने साबित किया फीस का महत्व है शिक्षा का महत्व नहीं: अभिभावक संघ

ऑनलाइन क्लास बन्द करने के निर्णय लेकर स्कूलों ने साबित किया
फीस का महत्व है शिक्षा का महत्व नहीं: अभिभावक संघस्कूलों के पास कन्ट्रेक्शन करवाने के लिए फंड है लेकिन शिक्षकों को देने के लिए फंड नहीं है

जयपुरNov 02, 2020 / 10:47 pm

Rakhi Hajela

जयपुर। स्कूल फीस मुद्दे पर राज्य सरकार के आदेश के बाद एक बार फिर स्कूल और अभिभावक आमने.सामने खड़े हो गए हैं। संयुक्त अभिभावक संघ ने स्कूल फोरम के 5 नवम्बर को शटडाउन करने के निर्णय पर तंज कसते हुए कहा कि स्कूल संचालकों ने शटडाउन का निर्णय कर साबित कर दिया कि उनकी नजर में फीस का महत्व है शिक्षा का कोई महत्व नहीं है। संघ प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि निजी स्कूल संचालकों के पास सीएम, पीएम केयर फंड में देने के लिए बजट है, कार्यक्रम करवाने के लिए बजट है,बन्द पड़े स्कूलों में कंस्ट्रक्शन करवाने के लिए फंड है लेकिन जब शिक्षकों को सैलेरी देने की बात आती है तो इनके पास बजट नहीं होता। जब से निजी स्कूलों को स्थापना हुई है तब से लेकर अब तक जो सेविंग स्कूल संचालकों ने की है। अगर वह सेविंग इस बुरे दौर में भी उन छात्रों के उपयोग में नहीं ले रही जिनकी वजह से वह सेविंग हुई है इससे साफ प्रतीत होता है कि शिक्षा के मंदिर बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं बल्कि अहंकार, अवसरवाद की शिक्षा का पाठ पढ़ा रहे हैं। स्कूल शिक्षा परिवार ने 5 नवम्बर से ऑनलाइन क्लास भी बंद करने का एलान कर साबित कर दिया कि वह छात्रों के हितों में नहीं बल्कि अपनी सेविंग बचाने के लिए अभिभावकों के सम्मान के साथ खेल रही है, खिलवाड़ कर रही है।
संघ के सदस्य अरविंद अग्रवाल और मनोज शर्मा ने कहा कि एक अभिभावक होने के तौर पर शिक्षा परिवार के फैसले का सम्मान करते हैं। उनके इस फैसले से कहीं ना कहीं अभिभावकों को भी राहत की सांस मिलेगी और बच्चों के स्वास्थ्य की भी सुरक्षा होगी। पिछले 8 महीनों से प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास अटेंड कर बच्चों के स्वास्थ्य पर भी खासा असर पड़ा है। दो तीन घण्टे ऑनलाइन क्लास अटेंड करने से बच्चों के सर में दर्द, आंखों में सूजन, मानसिक कमजोरी की बहुत सी समस्याएं सामने निकलकर सामने आई हैं, जिससे बच्चों और अभिभावकों को राहत मिलेगी। फीस मुद्दे पर अगर बात की जाए तो निजी स्कूल संचालकों के इस फैसले से अभिभावकों के सम्मान को ठेस पहुंची है मंगलवार को कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई में भी इस बात को प्रमुखता के साथ रखा जाएगा।

Home / Jaipur / स्कूलों ने साबित किया फीस का महत्व है शिक्षा का महत्व नहीं: अभिभावक संघ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो