scriptScout Guide : खेलों के विजेताओं को मिलेगा विशेषज्ञों से प्रशिक्षण | Scout Guide Rajasthan Jaipur Sports Jagatpura Centre VollyBall Kho Kho | Patrika News
जयपुर

Scout Guide : खेलों के विजेताओं को मिलेगा विशेषज्ञों से प्रशिक्षण

जयपुर के जगतपुरा स्थित स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में राज्य स्तरीय स्काउट गाइड खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें गृह रक्षा महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा और स्टेट चीफ कमिश्नर स्काउट गाइड जे.सी. महांति ने खिलाडिय़ों को उत्साह बढ़ाया।

जयपुरSep 25, 2019 / 06:42 pm

surendra kumar samariya

Scout Guide : खेलों के विजेताओं को मिलेगा विशेषज्ञ प्रशिक्षण

Scout Guide : खेलों के विजेताओं को मिलेगा विशेषज्ञ प्रशिक्षण

जयपुर के ( Jaipur )जगतपुरा ( Jagatpura ) स्थित स्काउट प्रशिक्षण केंद्र में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय स्काउट गाइड ( scout guide ) खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में विजेता रही टीमों और खिलाडिय़ों को अब खेल विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। इसके लिए राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय स्तर पर योजना बनाई जा रही है। बुधवार को प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में स्टेट चीफ कमिश्नर ( state chief commissioner ) जे.सी. महांति ने प्रशिक्षण के बारे में बताया। समापन समारोह में प्रदेश के गृह रक्षा महानिदेशक ओ.पी. गल्होत्रा ( ips op galhotra ) भी उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया।
इस प्रतियोगिता में जोधपुर ( jodhpur ) स्काउट्स ने सर्वाधिक 6 और जोधपुर की गाइड्स ने 4 शील्ड जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, बीकानेर ( Bikaner ) 3 व 4 शील्ड जीत कर रहा दूसरे स्थान पर प्राप्त किया। वहीं, जोधपुर मनोहन सिंह व गीता चौधरी ने भी लंबी और ऊंची कूद में स्वर्ण पदक जीता।
मुख्य अतिथि ओ.पी. गल्होत्रा ने खिलाडिय़ों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि खेलों में भी श्रेष्ठ प्रदान करना चाहिए। इसी से सर्वोंगीण विकास होता है। स्काउटिंग के माध्यम से प्रदेश को अच्छे खिलाड़ी मिलेंगे। विजेता खिलाडिय़ों को बधाई। उपविजेता मायूस नहीं हो, मेहनत करें। खेल और स्वयं पर ध्यान केंद्रित रखे। इस दौरान स्टेट चीफ कमिश्नर जे.सी. महांति ने कहा कि प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को विशेषज्ञ प्रशिक्षण दिलाने के लिए मुख्यालय योजना बना रहा है।
खेलों में रहे विजेता

पुरूष वर्ग-
फुटबॉल- जोधपुर, कबड्डी-बीकानेर, खो-खो – जोधपुर, वॉलीबॉल- बीकानेर, भाला फेंक – लोकेश प्रजापति उदयपुर, गोला फेंक- दिग्विजय जोशी जोधपुर, ऊंची कूद- मनोहर सिंह जोधपुर, लंबी कूद- मनोहर सिंह जोधपुर, 100 मीटर दौड़- विशाल सिंह जोधपुर, दौड़- विशाल सिंह जोधपुर, 400 मीटर दौड़- राजेश कुमार बीकानेर विजेता रहे।
महिला वर्ग –

फुटबॉल- जोधपुर, कबड्डी- जोधपुर, खो-खो- बीकानेर, वॉलीबॉल- उदयपुर, भाला फेंक- सोनम जयपुर, गोला फेंक- निशा बीकानेर, ऊंची कूद- गीता चौधरी जोधपुर, लंबी कूद- गीता चौधरी जोधपुर, 100 मीटर दौड़- रोकी बीकानेर, 400 मीटर दौड़- कंचन बीकानेर विजेता रही। इन सभी विजेता खिलाडिय़ों और विजेताओं को पदक, ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो