scriptचंद्र ग्रहण को देखकर गरीब बाप बेटे में क्या हुआ वार्तालाप देखिए कार्टूनिस्ट का नजरिया | See what happened in the poor father's son, seeing the lunar eclipse | Patrika News
जयपुर

चंद्र ग्रहण को देखकर गरीब बाप बेटे में क्या हुआ वार्तालाप देखिए कार्टूनिस्ट का नजरिया

चंद्र ग्रहण को देखकर गरीब बाप बेटे में क्या हुआ वार्तालाप देखिए कार्टूनिस्ट का नजरिया

जयपुरJun 05, 2020 / 11:12 pm

Sudhakar

चंद्र ग्रहण को देखकर गरीब बाप बेटे में क्या हुआ वार्तालाप देखिए कार्टूनिस्ट का नजरिया

चंद्र ग्रहण को देखकर गरीब बाप बेटे में क्या हुआ वार्तालाप देखिए कार्टूनिस्ट का नजरिया

भारत सहित दुनिया के कई देशों में 5 जून को चंद्रग्रहण नजर आएगा .रात को करीब 11:15 बजे से दिखने वाला यह चंद्र ग्रहण उप छाया चंद्रग्रहण होगा. ज्योतिषियों के मुताबिक भारत में इस ग्रहण का कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा. मगर उस ग्रहण का क्या करें जो काफी समय से भारतीय अर्थव्यवस्था पर लगा हुआ है. पहले से डांवाडोल अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण और भी बुरी हालत में आ गई है. देश में लगाए लॉक डाउन के दौरान कई उद्योग धंधे काफी समय तक बंद रहे. कई कंपनियां घाटे में चली गई जिसके कारण दैनिक कामगारों और मजदूरों का रोजगार छिन गया. हालांकि कोरोना वायरस का बुरा प्रभाव समाज के सभी वर्गों पर पड़ा, लेकिन गरीब तबके के लिए तो यह बहुत ही घातक साबित हुआ है .रोजगार की भारी कमी हो जाने के कारण गरीबों की रोजी-रोटी छिन गई है .ऐसे में गरीब आदमी को तो अपनी रोटी पर ही ग्रहण लगता हुआ नजर आ रहा है. इस गंभीर मुद्दे को कार्टून के माध्यम से दर्शाया है कार्टूनिस्ट सुधाकर ने.

Home / Jaipur / चंद्र ग्रहण को देखकर गरीब बाप बेटे में क्या हुआ वार्तालाप देखिए कार्टूनिस्ट का नजरिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो