scriptअभियान के तहत व्यापारियों से मांगा समर्थन | Seeks support from traders under campaign | Patrika News
जयपुर

अभियान के तहत व्यापारियों से मांगा समर्थन

रेल बचाओ देश बचाओ अभियान ( Rail Bachao Desh Bachao Abhiyan ) के तहत, भारतीय रेल के निजीकरण ( privatization of Indian Railways ) को रोकने और नियमित गाड़ियों के शीघ्र संचालन की मांग के लिए बुधवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज़ यूनियन ( North Western Railway Employees Union) के पदाधिकारियों ने महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में जयपुर जंक्शन के बाहर स्थित व्यापारियों से मुलाकात करके उनसे समर्थन मांगा।

जयपुरSep 16, 2020 / 04:38 pm

Ashish

Seeks support from traders under campaign

अभियान के तहत व्यापारियों से मांगा समर्थन

जयपुर

Rail Bachao Desh Bachao Abhiyan : रेल बचाओ देश बचाओ अभियान ( Rail Bachao Desh Bachao Abhiyan ) के तहत, भारतीय रेल के निजीकरण ( privatization of Indian Railways ) को रोकने और नियमित गाड़ियों के शीघ्र संचालन की मांग के लिए बुधवार को नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाईज़ यूनियन ( North Western Railway Employees Union) के पदाधिकारियों ने महामंत्री मुकेश माथुर के नेतृत्व में जयपुर जंक्शन के बाहर स्थित व्यापारियों से मुलाकात करके उनसे समर्थन मांगा। व्यापारीगण रेलगाड़ी का संचालन नहीं किए जाने से बुरे दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने आम जनहित में रेलों के निजीकरण का विरोध करते हुए यूनियन पदाधिकारियों के साथ प्रदर्शन किया एवं संघर्ष में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मुकेश चतुर्वेदी, मीना सक्सेना, देशराज सिंह, प्रमोद पांडे, सुभाष महला, योगेंद्र सिंह, अशोक गुप्ता एवं अनेक व्यापारी एवं यूनियन पदाधिकारी उपस्थित थे। आपको बता दें कि रेल बचाओ देश बचाओ अभियान के तहत नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन केंद्र सरकार द्वारा भारतीय रेल में निजीकरण का विरोध कर रही है। कर्मचारी यूनियन की ओर से 19 सितम्बर तक उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्र में कर्मचारियों से संपर्क कर उन्हें जोड़ा जा रहा है।

 

Home / Jaipur / अभियान के तहत व्यापारियों से मांगा समर्थन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो