scriptबिल्ली बेचना पड़ा महंगा, 45 हजार रुपए गंवाए | Selling cat was expensive, lost 45 thousand rupees | Patrika News
जयपुर

बिल्ली बेचना पड़ा महंगा, 45 हजार रुपए गंवाए

नहीं थम रहे सायबर अपराध: प्रताप नगर थाने में मामला दर्ज, एक वेबसाइट पर दिया था बिल्ली बेचने का विज्ञापन

जयपुरFeb 22, 2020 / 06:57 pm

Abrar Ahmad

demo image

demo image

जयपुर. ई-कॉमर्स वेबसाइट पर बिल्ली बेचने का विज्ञापन देना एक महिला को महंगा पड़ गया। मूलत: पंजाब हाल जगतपुरा निवासी अल्का भाटिया ने ठगी के संबंध में प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीडि़ता का कहना है कि उसने कुछ दिनों पहले एक वेबसाइट पर पालतू बिल्ली बेचने का विज्ञापन दिया था। दोपहर को एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद का नाम राजीव रंजन व सेना में जवान बताया। उसने कहा कि वह अपनी पत्नी के लिए बिल्ली खरीदना चाहता है। उसने भुगतान के लिए पेटीएम क्यूआर कोड स्कैन करवाके उसके खाते से करीब 45 हजार रुपए निकाल लिए। पीडि़ता ने मोबाइल फोन पर संदेश देखकर उसे दोबारा फोन किया तो बंद आया।
झुंड में आए महिला गिरोह ने काटी चेन
जयपुर. प्रताप नगर स्थित पन्नाधाय सर्किल पर सब्जी खरीदने आई महिला के गले से झुंड में आए महिला गिरोह ने चेन काट ली। महिला जब घर पहुंची तब चोरी का पता चला। पुलिस ने बताया कि पशुपति नाथ नगर निवासी सीमा सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि वह 18 फरवरी को शाम 7.15 बजे पन्नाधाय सर्किल पर हाट बाजार में सब्जी लेने गई। सब्जी खरीदने के दौरान 5-6 महिलाओं का एक झुंड आया, उन्होंने पीडि़़ता को घेर लिया और चेन काटकर चली गई। घर पहुंचने के बाद जब गले पर हाथ गया तब चोरी का पता चला।

Home / Jaipur / बिल्ली बेचना पड़ा महंगा, 45 हजार रुपए गंवाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो