जयपुर

वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर लिखित बायोग्राफी पुस्तक का हुआ विमोचन, मीडिया जगत की जानी मानी हस्तियां रही शामिल

वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर लिखित बायोग्राफी पुस्तक का हुआ विमोचन

जयपुरSep 24, 2018 / 04:30 pm

rohit sharma

Book inauguration

जयपुर/आबूरोड ।
राजस्थान के मीडिया जगत के जाने माने नामों में शामिल वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी के जीवन पर पुस्तक का विमोचन किया गया। राजधानी जयपुर के मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर में संचालित डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन के एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. रमेश कुमार रावत की ओर से राजस्थान राज्य के वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर बायोग्राफी लिखी गई। पुस्तक मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान-कल्याण सिंह कोठारी, ;संघर्षपूर्ण जीवनद्ध का विमोचन ब्रह्मकुमारी शांतीवन आबूरोड में हुआ।
बायोग्राफी पुस्तक का विमोचन एनलाईटिंग मीडिया फॉर बिल्डिंग ए बेटर वर्ल्ड की थीम पर आयोजित मीडिया कांफ्रेस 2018 के उद्घाटन कार्यक्रम में बी.के निर्वेर, मीडिया विंग के अध्यक्ष, बी.के करूणा, प्रो. कमल दीक्षित, नवभारत टाईम्स मुम्बई के संपादक सुंदर चंद ठाकुर, डीडीजी, रूरल बिजनेस एंड प्लानिंग, डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट, गोरमेंट ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, के अजय कुमार रॉय, न्यूज चैनल के संजय शर्मा, जयपुर दूरदर्शन प्रोग्राम के हेड डॉ. राजकुमार नाहर, वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी. के. शीलू, बी. के. चंद्रकला ने किया।
पुस्तक विमोचन से पहले बायोग्राफी पुस्तक के लेखक डॉ. रमेश कुमार रावत ने वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी और पुस्तक का परिचय दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कलयाण सिंह कोठारी, हंसा कोठारी, प्रो. संजीव भानावत, पत्रकार अशोक चतुर्वेदी, सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से आए सैंकड़ो मीडिया कर्मी, मीडिया शिक्षक, स्कालर्स एवं विद्यार्थी मौजूद रहे । साथ ही सभी ने डॉ. रावत और वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी को बधाई दी ।
 

यह भी पढ़ें :-

आधा दर्जन हमलावारों ने घर में घुसकर पिता-पुत्र पर किया हमला, पिता की हुई मौत तो गम्भीर घायल पुत्र का सआदत अस्पताल में उपचार जारी
बांसवाड़ा : पुल पर बह रहा था पानी, पत्नी चिल्लाती रह गई, पति बाइक सहित नाले में बह गया, डेढ़ घंटे बाद मिला शव

अब मोबाइल पर मिलेगी मतदान पर्ची और बूथ की लोकेशन, सीधे मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता कर सकेंगे मतदान!

Home / Jaipur / वरिष्ठ पत्रकार कल्याण सिंह कोठारी पर लिखित बायोग्राफी पुस्तक का हुआ विमोचन, मीडिया जगत की जानी मानी हस्तियां रही शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.