scriptस्वामीनारायण को पालकी में विराजमान कर मंदिर के लगाई परिक्रमा | SHARAD PURNIMA 2020 AKSHARDHAM TEMPLE PALAKI SHOBHAYATRA | Patrika News
जयपुर

स्वामीनारायण को पालकी में विराजमान कर मंदिर के लगाई परिक्रमा

आश्विन शुक्ल पूर्णिमा पर शनिवार को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के उपलक्ष्य में वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) में शोभायात्रा निकाली गई। स्वामीनारायण भगवान के चल स्वरूप को पालकी (palaki Shobhayatra) में विराजमान कर मंदिर के परिक्रमा करवाई गई। इस दौरान रथ यात्रा भी निकाली गई। इस मौके पर गुणातीतानंद स्वामी का 235वां अवतरण दिवस मनाया गया।

जयपुरOct 31, 2020 / 07:47 pm

Girraj Sharma

स्वामीनारायण को पालकी में विराजमान कर मंदिर के लगाई परिक्रमा

स्वामीनारायण को पालकी में विराजमान कर मंदिर के लगाई परिक्रमा

स्वामीनारायण को पालकी में विराजमान कर मंदिर के लगाई परिक्रमा
— अक्षरधाम मंदिर में निकाली शोभायात्रा

जयपुर। आश्विन शुक्ल पूर्णिमा पर शनिवार को शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) के उपलक्ष्य में वैशाली नगर स्थित अक्षरधाम मंदिर (Akshardham Temple) में शोभायात्रा निकाली गई। स्वामीनारायण भगवान के चल स्वरूप को पालकी (palaki Shobhayatra) में विराजमान कर मंदिर के परिक्रमा करवाई गई। इस दौरान रथ यात्रा भी निकाली गई। इस मौके पर गुणातीतानंद स्वामी का 235वां अवतरण दिवस मनाया गया।
अक्षरधाम मंदिर के साधु अक्षरप्रेम दास ने बताया कि शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में ही स्वामीनारायण भगवान की शोभायात्रा और रथ यात्रा निकाली गई। बैंडबाजे के साथ भक्तों ने स्वामीनारायण भगवान को पालकी में विराजमान करा मंदिर के परिक्रमा लगाई गई। रथ में स्वामी नारायण के चल विग्रह को विराजमान कर शोभायात्रा में शामिल किया गया। इस मौके पर गुणातीतानंद स्वामी का 235वां अवतरण दिवस भी मनाया गया। स्वामीजी की मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन भी हुआ। उन्होंने बताया कि शरद पूर्णिमा महोत्सव को जयपुर शहर में करीब दो हजार भक्तों ने अपने—अपने घरों में स्वामीनारायण भगवान के आॅनलाइन दर्शन किए।

Home / Jaipur / स्वामीनारायण को पालकी में विराजमान कर मंदिर के लगाई परिक्रमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो