scriptशूटिंग विश्व कप : भारत ने पुरुष टीम स्कीट इवेंट में जीता स्वर्ण | shooting world cup, new delhi | Patrika News
जयपुर

शूटिंग विश्व कप : भारत ने पुरुष टीम स्कीट इवेंट में जीता स्वर्ण

भारत को 6 स्वर्ण के साथ कुल 14 पदक…तालिका में पहले स्थान पर भारत…. 6 पदक के साथ अमेरिका दूसरे नंबर पर

जयपुरMar 23, 2021 / 05:19 pm

Satish Sharma

शूटिंग विश्व कप : भारत ने पुरुष टीम स्कीट इवेंट में जीता स्वर्ण

शूटिंग विश्व कप : भारत ने पुरुष टीम स्कीट इवेंट में जीता स्वर्ण

नई दिल्ली। मैराज खान, अंगद बाजवा और गुरजोएत खांगुरा ने यहां कर्णी सिंह शूटिग रेंज में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप के पुरुष टीम स्कीट इवेंट में स्वर्ण पदक जीत लिया। मैराज, बाजवा और खांगुरा ने कतर के नासिर अल अतिया, अली अहमद अल इशाक और राशिद हमद को फाइनल में 6-2 से हराया। इस बीच परिनाज धालिवाल, कार्तिकी सिंह शक्तावत और गानिमत सेखोन को महिला स्कीट फाइनल वर्ग में कजाखस्तान की जोया क्रावचेनको, रिनाता नासिरोवा और ओलगा पानिरिना से 4-6 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
सौरभ-मनु को मिश्रित में स्वर्ण पदक
भारत ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। सौरभ चौधरी और मनु भाकर की मिश्रित निशानेबाजी टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम इवेंट में ईरान के गोलनोउश सेबघाटोलाही और जावाद फोरोघी को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में ईरानी जोड़ी को 16-12 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। इस बीच भारत के यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा ने तुर्की की जोड़ी सेवाल इलाइदा तरहान और इस्माइल केलेस को 17-13 से हराकर कांस्य पदक जीता।

Home / Jaipur / शूटिंग विश्व कप : भारत ने पुरुष टीम स्कीट इवेंट में जीता स्वर्ण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो