scriptश्रावण माह बुधवार से शुरु, शिव मंदिरों में गूंजेगा हर-हर महादेव का जयघोष, जानें बन रहे कौन-कौन से विशेष योग | shravan month start from 17 july : shiv pooja jaipur news in hindi | Patrika News
जयपुर

श्रावण माह बुधवार से शुरु, शिव मंदिरों में गूंजेगा हर-हर महादेव का जयघोष, जानें बन रहे कौन-कौन से विशेष योग

shravan month 2019 date : श्रावण प्रतिपदा में सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के साथ बुधवार से सावन की शुरुआत ( Shiva temple ), आएंगे चार सोमवार, बनेंगे अलग-अलग योग ( shravan month start from 17 July ), रवि योग, सर्वार्थसिद्धि योग, अमृतसिद्धि, सर्वार्थसिद्धि योग
 

जयपुरJul 16, 2019 / 04:25 pm

Deepshikha Vashista

जयपुर. Shravan Month Start From 17 July : श्रावण प्रतिपदा में सूर्य प्रधान उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के साथ बुधवार से सावन की शुरुआत होगी। सावन मास शुरु होते ही जयपुर के शिव मंदिरों में हर-हर महादेव का जयघोष सुनाई देगा। ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस दिन विष कुंभ व व्रज योग रहेगा।
वहीं, 30 दिन के सावन मास ( Shravan Month 2019 Date ) के दौरान चार सोमवार आएंगे, जिनमें कि अलग-अलग योग देखने को मिलेंगे। वहीं, 15 अगस्त को श्रावण नक्षत्र और सौभाग्य योग में सावन की समाप्ति होगी। समूचे मास ताड़केश्वर मंदिर, झाडखंड महादेव व सदाशिव ज्योतिर्लिंगेश्वर महादेव सहित अन्य शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक व सहस्त्रघट सहित अन्य अनुष्ठान होंगे।

यह योग रहेंगे खास

19 को राजयोग

22 कुमार योग

23 सर्वार्थसिद्धि योग, रवि योग

24 रवि योग 25 सर्वार्थसिद्धि योग 27 अमृतसिद्धि, सर्वार्थसिद्धि योग

सावन के सोमवार

पहला – 22 जुलाई
दूसरा – 29 जुलाई

तीसरा – 5 अगस्त

चौथा – 12 अगस्त

इस बार दो सोम प्रदोष व्रत

अमृतसिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के बीच पहला सोम प्रदोष व्रत : 29 जुलाई को तथा दूसरा 12 अगस्त को आएगा। वहीं, सावन के तीसरे सोमवार को त्रियोग का संयोग भी बनेगा। साथ ही पूरे महीने में प्रदेश भर में ग्रहों की अनुकूलता के साथ-साथ खंड वर्षा भी होगी।
एक अगस्त को हरियाली अमावस्या

एक अगस्त को सूर्य, चन्द्रमा, मंगल तथा शुक्र ग्रह के कर्क राशि में होने से चतुग्र्रही योग के साथ हरियाली अमावस्या आने से पंच महायोग बनेगा। पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि पंच महायोग के संयोग में भगवान शिव की उपासना से मनवांछित फल की प्राप्ति होगी। वहीं, तीन अगस्त हरियाली तीज, पांच अगस्त को नाग पंचमी और 15 अगस्त को चंद्रप्रधान श्रवण नक्षत्र में रक्षाबंधन का पर्व आएगा।
बब्बू सेठ मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी ने बताया कि क्वींस रोड स्थित झाडख़ंड महादेव मंदिर में भी श्रद्धालुओं के लिए दर्शनों के लिए विशेष इंतजाम किए हैंं।

यह भी पढ़ें

गुरुपूर्णिमा पर जयपुर में उल्लास, होंगे विशेष कार्यक्रम


यहां भी दिखेगा शिवभक्तों का मेला
चमत्कारेश्वर महादेव, झोटवाड़ा रोड काला महादेव मंदिर, कनक वृंदावन, जंगलेश्वर महादेव, बनीपार्क, अंबिकेश्वर महादेव, आमेर स्थित धूलेश्वर महादेव व धूलेश्वर गार्डन सहित सभी शिवालयों में रौनक रहेगी।

Home / Jaipur / श्रावण माह बुधवार से शुरु, शिव मंदिरों में गूंजेगा हर-हर महादेव का जयघोष, जानें बन रहे कौन-कौन से विशेष योग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो