अधूरे 5जी का साइड इफेक्ट, 4जी नेटवर्क पर कॉलिंग फेल, बढ़े कॉल ड्राप
जयपुरPublished: Feb 02, 2023 10:19:32 pm
मोबाइल ऑपरेटर्स की प्रतिस्पर्द्धा का साइड इफेक्ट


अधूरे 5जी का साइड इफेक्ट, 4जी नेटवर्क पर कॉलिंग फेल, बढ़े कॉल ड्राप
जयपुर। मोबाइल ऑपरेटरर्स के बीच 5जी सेवा लांच करने की प्रतिस्पर्द्धा ने उपभोक्ताओं के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। जल्दबाजी में शहरों में अधूरे तंत्र के साथ 5जी शुरू किया गया, जिससे कॉल ड्राप बढ़ गई है। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर व कोटा शहर में 5जी नेटवर्क से कॉल करने वाले उपभोक्ता का 4जी नेटवर्क पर कॉलिंग फेल हो रही है। परेशानी बढ़ी तो ऑपरेटर्स वॉयस कॉल सेवा को सुधारने में जुटे हैं। पूरे शहर को एक साथ 5जी लैस नहीं करने से यह स्थिति बनी है। कंपनियों का फोकस वॉयस से ज्यादा डेटा पर है। दो मोबाइल ऑपरेटर ने जयपुर, उदयपुर, कोटा,जोधपुर शहरों में 5जी सेवा लांच की है।