script95 किमी की स्पीड से चलकर सीकर पहुंची ‘सपनों की रेल ‘ | sikar ringas train started | Patrika News
जयपुर

95 किमी की स्पीड से चलकर सीकर पहुंची ‘सपनों की रेल ‘

लंबे समय से इंतजार कर रहे रेल यात्रियों का इंतजार उस समय खत्म हो गया जब जयपुर-सीकर ट्रेन मंगलवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर सीकर पहुंची। इसी दौरान शेखावाटी रेल विकास समिति सहित शहरवासियों ने लोको पायलट और को-पायलट का शानदार स्वागत किया।

जयपुरOct 22, 2019 / 10:25 pm

anant

95 किमी की स्पीड से चलकर सीकर पहुंची 'सपनों की रेल '

95 किमी की स्पीड से चलकर सीकर पहुंची ‘सपनों की रेल ‘

लंबे समय से इंतजार कर रहे रेल यात्रियों का इंतजार उस समय खत्म हो गया जब जयपुर-सीकर ट्रेन मंगलवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर सीकर पहुंची। इसी दौरान शेखावाटी रेल विकास समिति सहित शहरवासियों ने लोको पायलट और को-पायलट का शानदार स्वागत किया। बतादें कि यह ट्रेन 10 बजकर 30 मिनट पर जयपुर से रवाना हुई। रींगस, पलसाना होते
हुए ट्रेन अपने तय समय दोपहर एक बजकर 13 मिनट की बजाय 10 मिनट पहले ही सीकर स्टेशन पहुंची। ट्रेन की स्पीड 95 किमी प्रति घंटा रही।
-रोमांच भरा रहा सफर

इससे पहले पहले दिन यात्रियों की भारी भीड़ रही। रींगस से छोटा गुढा के बीच बने सबसे लंबे पुल पर सफर का आनंद लेने के लिए कस्बे के सैकड़ों यात्रियों ने पहले दिन ट्रेन में सफर
किया। यात्रियों ने रेलवे ब्रिज के ऊपर का सफर का एक अलग ही रोमांच का अहसास किया। कोई सेल्फी लेने में मशगुल दिखा तो कोई ब्रिज पर सरपट भागती ट्रेन के दरवाजे पर खड़े
होकर रोमांचक नजारों का आंखों में कैद कर रहा था। बता दें कि सीकर जयपुर ट्रेन के लिए काफी वर्षों से मांग चल रही थी। अब जाकर शेखावाटी के यात्रियों का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ। यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी। इससे पहले सोमवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रींगस रेलवे स्टेशन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीकर जयपुर ट्रेन का उद्घाटन किया।
-आठ स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

रींगस से जयपुर के बीच कुल आठ स्टेशन हैं जिनमें से रींगस, गोविन्दगढ मलिकपुर, चौमू सामोद, नींदड बेनाड और ढेहर का बालाजी को क्रॉसिंग स्टेशन बनाया गया है। वहीं छोटा गुढा,
लोहरवाडा, भट्टो की गली को हाल्ट स्टेशन बनाया गया है। इस ट्रेक पर 6 बड़े और 57 छोटे पुल बनाए गए हैं। रींगस से रोजाना जयपुर अपडाउन करने वाले यात्रियों को जयपुर का
रोजाना 150 रुपए किराया चुकाना पड़ रहा है। ट्रेन से महज 30 रुपए ही लगेगा। मासिक पास वालों को महज 270 रुपए चुकाने पड़ेंगे। मासिक करीब तीन हजार रुपए की बचत होगी।
सीकर से जयपुर का ट्रेन में महज 25 रुपए लगेंगे।

Home / Jaipur / 95 किमी की स्पीड से चलकर सीकर पहुंची ‘सपनों की रेल ‘

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो