scriptजयपुर में चांदी 56,000, 2300 रुपए का उछाल | Silver crosses 56,000, up Rs 2300 | Patrika News
जयपुर

जयपुर में चांदी 56,000, 2300 रुपए का उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार ( international market ) में आई जोरदार तेजी से मिले समर्थन के बल पर चांदी ( silver ) के भाव में जोरदार उछाल देखा गया। मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार ( bullion market ) में चांदी के भाव 2300 रुपए के उछाल के साथ 56,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। हालांकि सोने ( Gold ) में कोई खास तेजी नहीं देखी गई और इसके भाव 200 रुपए मजबूत होकर 50,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोले गए। जेवराती सोने के भाव भी 200 रुपए की तेजी के साथ 47,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए।

जयपुरJul 21, 2020 / 12:51 pm

Narendra Singh Solanki

जयपुर में चांदी 56,000, 2300 रुपए का उछाल

जयपुर में चांदी 56,000, 2300 रुपए का उछाल

जयपुर। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई जोरदार तेजी से मिले समर्थन के बल पर चांदी के भाव में जोरदार उछाल देखा गया। मंगलवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी के भाव 2300 रुपए के उछाल के साथ 56,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। हालांकि सोने में कोई खास तेजी नहीं देखी गई और इसके भाव 200 रुपए मजबूत होकर 50,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर बोले गए। जेवराती सोने के भाव भी 200 रुपए की तेजी के साथ 47,700 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए।
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार चांदी की औद्योगिक मांग बढऩे की उम्मीदों से कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सुबह 9.27 बजे चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध में में बीते सत्र के मुकाबले 1275 रुपए यानी 2.36 फीसदी की तेजी के साथ 55,280 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था, जबकि इससे पहले कारोबार के दौरान चांदी का भाव एमएसीएक्स पर 55,465 रुपए प्रति किलो तक उछला, जोकि 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से महज 113 रुपए की तेजी के साथ 49,140 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था।
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 2.68 फीसदी की तेजी के साथ 20.733 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान कॉमेक्स पर चांदी का भाव 20.848 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि 2016 के बाद का सबसे उंचा स्तर है। कॉमेक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से महज 4.50 डॉलर यानी 0.25 फीसदी की तेजी के साथ 1821.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 1822.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला। चांदी न सिर्फ कीमती धातु है बल्कि यह एक औद्योगिक धातु भी है और इसका उपयोग आभूषण के साथ-साथ उद्योग में भी होता है। इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक्स और फोटोग्राफी के अलावा कई अन्य सेक्टरों के उद्योगों में भी होता है।

Home / Jaipur / जयपुर में चांदी 56,000, 2300 रुपए का उछाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो