scriptजबरदस्त है स्नैपचैट का फेस स्वीपिंग फीचर कैमियो | Snapchat's face sweeping feature cameo is awesome | Patrika News
जयपुर

जबरदस्त है स्नैपचैट का फेस स्वीपिंग फीचर कैमियो

जिफ और वीडियो में यूजर लगा सकते है खुद का फोटो

जयपुरDec 17, 2019 / 08:36 pm

Khusendra Tiwari

After Facebook, WhatsApp, Instagram, Gmail, now Snapchat down for a while

After Facebook, WhatsApp, Instagram, Gmail, now Snapchat down for a while

सोशल नेटवर्र्किंग साइट्स पर लगातार यूजर्स को नए प्रयोगों के लिए लुभाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे फीचर्स लाने की कोशिश हो रही है, जो लोगों के बीच पॉपुलर हो, वहीं दूसरी ओर ऐसे फीचर को भी रोलआउट करने की तैयारी की जाती है, जो पहले से ही लोगों के बीच अपनी खास दीवानगी बना चुके हैं। अब पता चला है कि फोटो और वीडिया शेयरिंग एप स्नैपचैट इस समय इंस्टेस्टिंग फेस स्वेपिंग फीचर कैमियो की टेस्टिंग कर रही है। इस फीचर की मदद से किसी भी वीडियो और जिफ में यूजर दूसरे के चेहरे की जगह खुद का चेहरा इस्तेमाल कर सकेगा। यूजर सुविधानुसार इसे एडिटेड वीडियो या जिफ इमेज को दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकेंगे। देखने में यह फीचर चीनी की कंट्रोवर्शियल एप जाओ की तरह है, जो यूजर को वीडियो में एक्टर के चेहरे की जगह खुद का चेहरा लगाने की सुविधा देता है। यह ऐप काफी विवादों में रहा। रिपोट्र्स के मुताबिकए स्नैपचैट यह फीचर 18 दिसंबर को ग्लोबली लॉन्च करेगी, जिसे एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस में इस्तेमाल किया जा सकेगा। उदाहरण में देखा जा सकता है कि कैमियो फीचर का ज्यादातर जिफ इमेज में इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह उम्मीद की जा सकती है कि इसमें डीपफेक ऐप जैसे फीचर्स नहीं मिलेंगे। कैमियो में प्री-लोडेड जिफ का सेट मिलेगा, यूजर सिर्फ इन चुनिंदा जिप इमेज में कैमियो फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल यह कहा जा सकता है कि लिमिटेड जिफ इमेज में ही इस्तेमाल होने पर इस टेक्नोलॉजी का मिसयूज होने का खतरा काफी कम होगा। रिपोर्ट के मुताबिकए कंपनी इस फीचर पर लगातार काम कर रही है। इसे आधिकारिक तौर पर कब रोल आउट किया जाएगाए इसे लेकर कंपनी ने कोई पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इसे 18 दिसंबर को ग्लोबली रोल आउट जाएगा। फिलहाल किसी अन्य एप में ऐसा फीचर नहीं मिलता जिसमें जिफ या वीडियो में किसी दूसरे के चेहरे की जगह यूजर अपना चेहरा इस्तेमाल कर सके। इसे फीचर को फेसबुक और इंस्टाग्राम भी अपनी एप में दे सकती, जो पहले भी कई फीचर स्नैपचैट से कॉपी कर चुकी है। एक्सपर्ट की मानें, तो हालांकि यह फीचर लोगों के बीच विवादों में रहा है, लेकिन दूसरी तरफ देखा जाए तो एप लोगों के बीच पॉपुलर भी है, लिहाजा स्नैपचैट से लेकर सभी यूजर इस एप को अपने फीचर के तौर पर जोडऩे में लगे हैं।
पत्रिका टेक डेस्क की रिपोर्ट

Home / Jaipur / जबरदस्त है स्नैपचैट का फेस स्वीपिंग फीचर कैमियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो