scriptटूटी जिम्मेदार अफसरों की नींद,,,मंत्री टीकाराम जूली के आदेश,,,2 माह में जारी हों 3.25 दिव्यांगजनों के प्रमाण—पत्र | social justice department | Patrika News
जयपुर

टूटी जिम्मेदार अफसरों की नींद,,,मंत्री टीकाराम जूली के आदेश,,,2 माह में जारी हों 3.25 दिव्यांगजनों के प्रमाण—पत्र

 
मंत्री टीकाराम जूली ने संयुक्त बैठक लेकर दिए आदेश,
विशेष योग्यजन, सामाजिक न्याय ,चिकित्सा और चिकित्सा शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसरों की टूटी नींद

जयपुरJan 25, 2022 / 09:45 am

PUNEET SHARMA

divyangta_pramanpatr.jpg

जयपुर. प्रदेश में सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग की पर्यवेक्षणीय लापवाही के कारण विभाग के द्वारा दिव्यांगजन की पहचान और उनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के किए गए सर्वे को विभाग के अफसर ही भूल कर बैठ गए। सोमवार को राजस्थान पत्रिका में संबधित विभागों के अफसरों की कार्यशैली को उजागर करने के लिए “सर्वे कर भूले, सवा तीन लाख दिव्यांगता प्रमाण पत्र ठंडे बस्ते में” शीर्षक से समाचार प्रमुखता से प्रकाशित हुआ तो विशेष योग्यजन,सामाजिक न्याय ,चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अफसरों की नींद टूटी।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के मंत्री टीकाराम जूली ने विशेष योग्यजन, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग,चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों की संयुक्त बैठ ली। मंत्री जूली ने अफसरों से कहा कि दो माह में पीएमओ,ब्लाक सीएमएचओ और सीएमएचओ के स्तर पर 2 लाख 52 हजार 201 और मेडिकल कॉलेज स्तर पर लंबित 47 हजार 747 लंबित दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को जारी करें। मंत्री जूली ने दिव्यांगता प्रमाण-पत्र के साथ ही सिलिकोसिस प्रमाण-पत्र भी जारी करने के आदेश दिए ।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के सचिव डॉ समित शर्मा ने बताया कि सभी चिकित्सकीय संस्थानों की मैपिंक की जाएगी। जिसका सबसे बड़ा पफायदा यह होगा कि दिव्यांगजनों को यह पता आसानी से चल सकेगा कि किस चिकित्सकीय संस्थान में किस तरह की दिव्यांगता की जांच की सुविधाएं उपलब्ध हैं और प्रमाण पत्र बन सकता है।
बैठक के बाद मंत्री ने दिए नई व्यवस्था बनाने के आदेश

– ऑनलाइन पोर्टल पर प्रमाणीकरण के लिए लंबित आवेदनों की सूचियां एएनएम और फील्ड स्टाफ को उपलब्ध कराईं जाएं

– विशेष कैंप लगाए जाएं, विशेष योग्यजन को लाने और ले जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाए

चिकित्सा सुविधाओं की फैसिलिटी मैपिंग की जाए

– किस चिकित्सालय में किस तरह की दिव्यांगता जांच की सुविधा है इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए

– जांच उपकरण,विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्धता की जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की जाए
– अस्पताल में दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनाने के तय दिवस का व्यापक प्रचार-प्रसार हो

– आवेदन करने वाले विशेष योग्यजन को मोबाइल मैसेज के जरिए सूचना भेजी जाए

– प्रमाण-पत्र जारी होने के बाद सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग तत्काल विशेष योग्यजन को देय सुविधाएं उपलब्ध कराई

Home / Jaipur / टूटी जिम्मेदार अफसरों की नींद,,,मंत्री टीकाराम जूली के आदेश,,,2 माह में जारी हों 3.25 दिव्यांगजनों के प्रमाण—पत्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो