scriptराजस्थान में चुनावों के ऐलान के बाद दिग्गज राजनीतिक चेहरों में तेज हुआ ट्विटर वॉर | Social Media War in Rajasthan Assembly Election 2018 | Patrika News

राजस्थान में चुनावों के ऐलान के बाद दिग्गज राजनीतिक चेहरों में तेज हुआ ट्विटर वॉर

locationजयपुरPublished: Oct 13, 2018 09:52:44 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

Rajasthan Assembly Election 2018
मनीष शर्मा/जयपुर। चुनावों की छह अक्टूबर को घोषणा होते ही प्रदेश के दिग्गज राजनीतिक चेहरों में ट्विटर वॉर भी तेज हो गई है। राजस्थान पत्रिका ने जब तीन बड़े चेहरों – मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ट्विटर बिहेवियर खंगाला तो सामने आया कि तीनों के अकाउंट्स इस वक्त पूरी तरह चुनावी रंग में रंग चुके हैं।
मुख्यमंत्री जहां अपनी सरकार की योजनाओं के जमकर प्रचार-प्रसार में लगी हैं तो पायलट और गहलोत राज्य और केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट के निशाने पर जहां प्रदेश सरकार ज्यादा तो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, दोनों पर ट्विटर पर जमकर हमले कर रहे हैं।
साथ ही कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ होने वाली रैलियों का जिक्र भी उनके ट्वीट में ज्यादा नजर आता है। पायलट घटना विशेष पर ट्वीट करते हुए राज्य सरकार की नीतियों की कड़ी आलोचना करते हैं।
पत्रिका ने तीनों नेताओं के ट्विटर से जुडऩे से लेकर 12 अक्टूबर रात 10 बजे तक के ट्वीट्स का औसत निकाला और चुनावों की तारीखों की घोषणा के बाद किए गए ट्वीट्स का विश्लेषण किया।
वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री
ट्वीट हर दिन करती हैं सीएम, मार्च 2013 में प्लेटफॉर्म से जुड़ीं
24 ट्वीट हर दिन
13,765 ट्वीट किए हैं सीएम राजे ने अब तक
132 लोगों को फॉलो करती हैं
8,116 लाइक्स किए हैं
34,95,036 फॉलोअर्स
अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री
05 ट्वीट प्रतिदिन का औसत, अक्टूबर 2011 में ट्विटर से जुड़े
12,100 ट्वीट किए हैं गहलोत ने अब तक
13 ट्वीट हर दिन
7,787 लाइक्स किए हैं
4,41,471 फॉलोअर्स
74 लोगों को फॉलो करते हैं
सचिन पायलट प्रदेशाध्यक्ष, कांग्रेस
1.5 ट्वीट प्रतिदिन औसत, मार्च 2014 में जुड़े
07 ट्वीट हर दिन
2,145 ट्वीट किए हैं पायलट ने अब तक
101 लोगों को फॉलो करते हैं
194 लाइक्स किए हैं
5,09,237 फॉलोअर्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो