scriptजयपुर में पकड़ा गया नकली नोटों का कारखाना, स्कैन कर बना रहे थे 100 व 200 रुपए के नकली नोट | SOG caught Fake notes factory of rs 100 and 200 in Jaipur | Patrika News
जयपुर

जयपुर में पकड़ा गया नकली नोटों का कारखाना, स्कैन कर बना रहे थे 100 व 200 रुपए के नकली नोट

एसओजी ने जयपुर जिले में पकड़ा नकली नोट बनाने का कारखाना, स्कैन कर छाप रहे थे नकली नोट, भारी मात्रा में 100 व 200 रुपए के नकली नोट बरामद, दो गिरफ्तार और किशोर निरुद्ध

जयपुरJan 24, 2020 / 06:23 pm

pushpendra shekhawat

jaipurt

जयपुर में पकड़ा गया नकली नोटों का कारखाना, स्कैन कर बना रहे थे 100 व 200 रुपए के नकली नोट

जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने शुक्रवार को जयपुर जिले में नकली नोटों के कारखाना पकड़ा है। यहां से एसओजी को 100 व 200 रुपए के 328300 के नकली नोट बरामद हुए। एसओजी ने इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार और एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। गिरफ्तार किए गए तस्करी बस्सी के रहने वाले सरदार गुर्जर और सुरेंद्र गिरफ्तार हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि एसओजी को कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि जयपुर में जाली नोटों की तस्करी की जा रही है। एसओजी टीम इस पर काफी समय से निगरानी रख रही थी। शुक्रवार को मुखबीर से सूचना मिली कि दो—तीन तस्कर श्रीजी स्टेण्ड, बेनाडा रोड पर नकली नोटों की डिलेवरी करेंगे।
इस पर एसओजी टीम ने श्रीजी स्टेण्ड, बेनाडा रोड पर नाकाबंदी लगा दी। सघन तलाशी के दौरान दो मोटरसाइकिलों को रोका गया और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सरदार गुर्जर, सुरेन्द्र कुमार गुर्जर और एक नाबालिग के पास से 3,28,300 रुपए के नकली नोट बरामद हुए।
100 व 200 रुपए के नकली नोट
एसओजी ने बताया कि सरदार के पास सफेद कागज में लिपटे हुए कुल 2,08,300 रुपए के नकली नोट बरामद हुए। इनमें 100 व 200 रूपये के नोटों के कुल 14 बंडल मिले। जिनमें 200 रूपए के 898 नोट व 100 रूपए के 287 नोट थे। वहीं सुरेन्द्र के पास 20 हजार रुपए के नकली नोट मिले। जिनमें 200 व 100 के रुपए के नोट थे। इसी प्रकार किशोर के पास 200 रूपए के 500 नोट कुल 100000 रूपये मिले।
स्कैन करके बनाए नकली नोट

photo_2020-01-24_18-29-40.jpg
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने जगन्नाथपुरी बस्सी में अरावली काॅलेज के पास एक कमरा किराए पर लिया हुआ था। वहां वे कम्प्यूटर व स्कैनर से नोट स्कैन कर छापते थे। इन्हीं नोटों को वे जयपुर में खपा रहे थे। एसओजी ने कमरे पर छापा मारकर एक कम्प्युटर, स्कैनर, प्रिंटर नोट छापने में उपयोग किए जाने वाले कागज बरामद कर लिए हैं।

Home / Jaipur / जयपुर में पकड़ा गया नकली नोटों का कारखाना, स्कैन कर बना रहे थे 100 व 200 रुपए के नकली नोट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो