scriptSon Birth before father's funeral | Tragedy In Jodhpur : पिता के अंतिम संस्कार से पहले गूंजी पुत्र की किलकारियां | Patrika News

Tragedy In Jodhpur : पिता के अंतिम संस्कार से पहले गूंजी पुत्र की किलकारियां

locationजयपुरPublished: Jan 30, 2023 12:53:48 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Son Birth before father's funeral : भोपालगढ(जोधपुर) जिले के आसोप कस्बे में तीन पुत्रियों के बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया। घर में खुशी का माहौल होना चाहिए था, लेकिन मातम छाया था, क्योंकि नवजात के पिता का कुछ घंटे पहले ही सड़क हादसे में निधन हो गया था। घर में पार्थिव देह का इंतजार हो रहा था। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में व्यस्त थे।

 accident
accident

भोपालगढ(जोधपुर) जिले के आसोप कस्बे में तीन पुत्रियों के बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया। घर में खुशी का माहौल होना चाहिए था, लेकिन मातम छाया था, क्योंकि नवजात के पिता का कुछ घंटे पहले ही सड़क हादसे में निधन हो गया था। घर में पार्थिव देह का इंतजार हो रहा था। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में व्यस्त थे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.