जयपुरPublished: Jan 30, 2023 12:53:48 pm
Anand Mani Tripathi
Son Birth before father's funeral : भोपालगढ(जोधपुर) जिले के आसोप कस्बे में तीन पुत्रियों के बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया। घर में खुशी का माहौल होना चाहिए था, लेकिन मातम छाया था, क्योंकि नवजात के पिता का कुछ घंटे पहले ही सड़क हादसे में निधन हो गया था। घर में पार्थिव देह का इंतजार हो रहा था। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में व्यस्त थे।
भोपालगढ(जोधपुर) जिले के आसोप कस्बे में तीन पुत्रियों के बाद महिला ने पुत्र को जन्म दिया। घर में खुशी का माहौल होना चाहिए था, लेकिन मातम छाया था, क्योंकि नवजात के पिता का कुछ घंटे पहले ही सड़क हादसे में निधन हो गया था। घर में पार्थिव देह का इंतजार हो रहा था। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारियों में व्यस्त थे।