scriptभाजपा को टक्कर देगा ये प्लान, कांग्रेस में होने जा रहा ये बड़ा काम, देखेगा पूरा देश, इसके लिए जयपुर आएंगे सोनिया व राहुल गांधी | Sonia and Rahul Gandhi will come to Jaipur | Patrika News
जयपुर

भाजपा को टक्कर देगा ये प्लान, कांग्रेस में होने जा रहा ये बड़ा काम, देखेगा पूरा देश, इसके लिए जयपुर आएंगे सोनिया व राहुल गांधी

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस—भाजपा आमने सामने है।

जयपुरMar 29, 2024 / 11:55 am

Manish Chaturvedi

congress_list_1.jpg

Congress candidate list announced

जयपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस—भाजपा आमने सामने है। कांग्रेस पार्टी पिछली बार की हार को देखते हुए इस बार रणनीति के तहत काम कर रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर जयपुर में कांग्रेस का घोषणा पत्र लांच होगा। इसे लेकर पार्टी तैयारियों में लग गई है। 6 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जयपुर आएंगे। यहां पर पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र को लॉन्च करेंगे। इसके बाद जयपुर में चुनावी सभा को भी संबोधित करेंगे। इस लोकसभा चुनाव में सोनिया, राहुल और खड़गे की यह पहली चुनावी सभा होगी। इसके लिए कांग्रेस नेता तैयारियों में लग गए है। नेताओं को सभा में भीड़ जुटाने का टास्क दिया जा रहा है। जयपुर और आसपास की छह लोकसभा सीटों पर कांग्रेस पार्टी जीत हासिल करने को लेकर काम कर रही है।

इसे लेकर प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा कि जयपुर से पार्टी का घोषणा पत्र लॉन्च होना हमारे लिए ऐतिहासिक बात होगी। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी 6 अप्रैल को जयपुर में सभा करने के साथ पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को लॉन्च करेंगे। इससे पहले अब तक कांग्रेस ने राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए 12 सीटों पर नामांकन-रैलियों में स्थानीय नेताओं पर ही जोर रखा है। अब तक नामांकन रैलियों में पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट प्रचार के लिए गए हैं। लेकिन 6 अप्रैल को पहली सभा होगी, जिसमें सोनिया, राहुल और खरगे एक साथ दिखाई देंगे।

Home / Jaipur / भाजपा को टक्कर देगा ये प्लान, कांग्रेस में होने जा रहा ये बड़ा काम, देखेगा पूरा देश, इसके लिए जयपुर आएंगे सोनिया व राहुल गांधी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो