जयपुर

पूर्वोत्तर में झमाझम,प्रदेश में मानसून इंतजार

प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ के साथ गिरी बौछारें गर्मी से मिली आंशिक राहतसप्ताह के अंत तक प्रदेश में मानसून सक्रिय होने का है पूर्वानुमान जयपुर में बादलों की रही आवाजाहीसुबह दक्षिण पूर्वी हवा ने दिलाई उमस से राहत

जयपुरJun 30, 2020 / 10:33 am

anand yadav

Acloudy and rainy weather in rajasthan

जयपुर। प्रदेश में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय होने में फिलहाल तीन चार दिन तक का समय लगेगा लेकिन उससे पहले बीती शाम सक्रिय हुए स्थानीय मौसम तंत्र से अंधड़ चला और फिर राहत की बौछारें गिरी। मौसम के मिजाज में अचानक हुए बदलाव ने गुलाबीनगर के बाशिंदों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत दिलाई। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के शेष भागों में मौसम शुष्क तो पारे का मिजाज गर्म रहा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में प्रदेश के दस जिलों में मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने पर गर्मी से आंशिक राहत मिलने के संकेत दिए हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में बने हीट कन्वेन्शन सिस्टम के असर से जयपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज रफ्तार से धूलभरी हवा चली। वहीं जयपुर समेत कुछ भागों में करीब बीस मिनट तक तेज बौछारें गिरने पर बीती रात मौसम में ठंडक घुल गई। अंधड़ और फिर बौछारों के कारण उमस और गर्मी झेल रहे शहर के बाशिंदों को राहत मिली। मंगलवार सुबह जयपुर में छितराए बादलों की आवाजाही रही और सुबह करीब नौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बही दक्षिण पूर्वी हवा से उमस को जोर कम रहा है। सुबह नौ बजे शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार शहर में मंगलवार को छितराए बादल छाए रहने और दिन के तापमान में आंशिक गिरावट होने की संभावना है।
मंगलवार को दस जिलों में मेघगर्जन— बारिश होने की चेतावनी
बांसवाड़ा,बारां, भीलवाड़ा, बूंदी,चित्तौड़गढ़,डूंगरपुर, झालावाड़,कोटा, प्रतापगढ़,सिरोही,

बीती रात प्रदेश का न्यूनतम तापमान
माउंट आबू— 19.4
चित्तौड़— 24.6
कोटा— 25.2
सीकर— 27
बूंदी— 27
डबोक— 27
भीलवाड़ा— 27.6
वनस्थली— 27.6
जयपुर— 28
पिलानी— 28.3
सवाई माधोपुर— 28.5
श्रीगंगानगर— 29.2
जैसलमेर— 29.9
चूरू— 30.1
बाड़मेर— 30.3
जोधपुर— 32.5
फलोदी— 33.2
बीकानेर— 33.8

— तापमान डिग्री सेल्सियस में

बीते 24 घंटे में प्रदेश में कहां कितनी बारिश
झालावाड़— 107
बारां— 71
बांसवाड़ा— 48
भरतपुर— 46
डूंगरपुर— 41
धौलपुर— 36
टोंक— 32
जयपुर— 29
प्रतापगढ़— 28
करौली— 23
कोटा— 21
— बारिश मिमी में

Home / Jaipur / पूर्वोत्तर में झमाझम,प्रदेश में मानसून इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.