script२३ जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन | special train | Patrika News
जयपुर

२३ जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे ने 2017-18 में 16982 अतिरिक्त कोच तथा 8615 फेरे स्पेशल रेलसेवाओं का किया संचालन

जयपुरApr 26, 2018 / 06:09 pm

Rakhi Hajela

railway 1

railway 1

२३ जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

उत्तर पश्चिम रेलवे ने 2017-18 में 16982 अतिरिक्त कोच तथा 8615 फेरे स्पेशल रेलसेवाओं का किया संचालन

जयपुर।

उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए 23 जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विभिन्न नियमित रेलगाडि़यों में प्रतीक्षा सूची को देखते हुए अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाते हैं।
1. 08062/08061, जयपुर-शालीमार-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल
2. 09413/09414, अहमदाबाद-दिल्ली सराय-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल
3. 02731/02732, हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद साप्ताहिक किराया स्पेशल
4. 04972/04971, जम्मूतवी-उदयपुर-जम्मूतवी साप्ताहिक किराया स्पेशल
5. 09453/09454, गांधीधाम-जालंधर कैन्ट-गांधीधाम साप्ताहिक किराया स्पेशल
6. 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल
7. 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस- अजमेर साप्ताहिक स्पेशल
8. 09627/09628, अजमेर-दिल्ली कैन्ट-अजमेर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल
9. 04831/04832, जोधपुर-हरिद्वार-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल
10. 04735/04736, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल
11. 09057/09058, बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल
12. 09725/09726, जयपुर-दिल्ली सराय-जयपुर त्रि साप्ताहिक स्पेशल
13. 09301/09302, इन्दौर-दिल्ली सराय-इन्दौर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल
14. 09721/09722, जयपुर-उदयपुर-जयपुर होली डे स्पेशल प्रतिदिन
15. 04767/04768, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ स्पेशल सवारी गाड़ी प्रतिदिन
16. 04770/04769, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ स्पेशल सवारी गाड़ी प्रतिदिन
17. 04771/04772, श्रीगंगानगर-सादुलपुर-श्रीगंगानगर स्पेशल सवारी गाड़ी प्रतिदिन
18. 04851/04852, मेड़ता-रतनगढ़-मेड़ता प्रतिदिन स्पेशल सवारी गाड़ी
19. 04802/04801, मकराना-परबतसर-मकराना सप्ताह में छह दिन स्पेशल सवारी गाड़ी
20. 04805/04806, अलवर-खैरथल-अलवर प्रतिदिन गाड़ी
21. 09762/09761, सूरतगढ-श्रीगंगानगर-सूरतगढ प्रतिदिन गाड़ी
22. 04773/04774, श्रीगंगानगर-सूरतगढ-श्रीगंगानगर प्रतिदिन गाडी
23. 04851/04852, रतनगढ़-चूरू- रतनगढ़ प्रतिदिन स्पेशल सवारी गाडी
इनके अलावा आगामी दिनों में यात्री भार तथा रेक उपलब्धता के आधार पर और भी
गाडिय़ों का संचालन किया जा सकता है।
लगाए अतिरिक्त डिब्बे

उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2017-18 में उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रियों को सीट नहीं मिलने से होने वाली परेशानी से बचाने के लिए १६९८२ रेलगाडि़यों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए। ग्रीष्मकाल, त्यौहारों, मेलों तथा अवकाश के दौरान अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए विभिन्न स्थानों के लिए स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया गया। १५५ स्पेशल रेलगाडि़यों को संचालित किया गया। इन गाडि़यों ने कुल ८६१५ ट्रिप किए।
बढ़ते यात्री भार का असर
गौरतलब है कि हर साल ग्रीष्मकालीन अवकाश में लोग अपने रिश्तेदारों से मिलने या घूमने के लिए जाते हैं, इसके कारण रेलवे के यात्री भार में खासी बढ़ोतरी हो जाती है। इस यात्री भार को देखते हुए रेलवे की ओर से इन दो माह में विशेष रेलों की संख्या बढ़ाने के साथ—साथ डिब्बों की संख्या भी बढ़ाई जाती है। इसमें मुख्य रूप से बड़े शहरों की ओर जाने वाली लंबी दूरी की रेलों के फेरे बढ़ाए जाते है।

Home / Jaipur / २३ जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो