scriptआरएलपी विधायकों का धरना समाप्त | Strike of RLP MLAs ends | Patrika News
जयपुर

आरएलपी विधायकों का धरना समाप्त

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नागौर जिले के पांचोड़ी थाना क्षेत्र के करणु गांव में दलित युवको की कथित दबंगो द्वारा की गई मारपीट के विरोध में आरएलपी विधायकों का विधानसभा में दिया जा रहा है धरना शाम को समाप्त हो गया।

जयपुरFeb 20, 2020 / 08:47 pm

Prakash Kumawat

Strike of RLP MLAs ends

आरएलपी विधायकों का धरना समाप्त

आरएलपी विधायकों का धरना समाप्त


जयपुर
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नागौर जिले के पांचोड़ी थाना क्षेत्र के करणु गांव में दलित युवको की कथित दबंगो द्वारा की गई मारपीट के विरोध में आरएलपी विधायकों का विधानसभा में दिया जा रहा है धरना शाम को समाप्त हो गया।
इससे पहले रालोपा प्रमुख सांसद हनुमान बेनीवाल विधानसभा पहुंचे। उन्होंने भी विधायकों के साथ सरकार विरोधी तख्तियां लहराई। फिर विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से उनके कक्ष में मुलाकात की। वहीं कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बेनीवाल से बात के बाद दलित परिजनों की मांग को लेकर सीएम को अवगत करवाया। सीएम से आश्वासन मिलने के बाद कृषि मंत्री धरना स्थल पहुंचे और विधायकों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, इसके बाद विधायक धरने से उठ गए।
धरना स्थल पर सांसद बेनीवाल ने कहा कि इन विधायकों की मांगो पर सकारात्मक हल नही निकला तो फिर से धरना दिया जाएगा। रालोपा दलित हितों की लड़ाई लडेगी। उन्होंने अलवर गैंग रेप घटना का उदाहरण देते हुए कहा कि इतनी बड़ी घटना के बाद इस तरह फिर से ऐसा कृत्य घटित होता है तो कही न कही सरकार की कार्यशैली सवालिया निशानों पर आती है। उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आरोप लगाया कि दलितों पर हुई इतनी बड़ी घटना के बाद भी आलाकमान के निर्देशों के लिए इंतजार करते रहे और जनता ने जब सोशियल मीडिया के मंच से सरकार पर तमाचा मारा तब जाकर उनकी नींद उड़ी।
सांसद बेनीवाल ने परिवहन मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहाकि इतनी बड़ी रकम मिलने के बाद सीएम को तत्काल जांच सीबीआई को दे देनी चाहिए थी क्योंकि जब अशोक गहलोत महिपाल मदेरणा ओर मलखान सिंह विश्नोई के मामले में जांच सीबीआई को दे सकते है तो फिर प्रताप सिंह से उनसे क्या मोह है?
आपको बता दें कि विधानसभा में सीएम के बजट भाषण के दौरान रालोपा के तीनों विधायको ने विरोध करते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की साथ ही परिवहन घोटाले को लेकर भी मंत्री खाचरियावास को बर्खास्त करने की मांग की ,उसके बाद विधायक सदन के बाहर सीढ़ियों पर धरने पर बैठ गए थे।

Home / Jaipur / आरएलपी विधायकों का धरना समाप्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो