scriptसिंधी कैम्प पर कार्मिक पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप | Struggle over getting personnel positive at Sindhi Camp | Patrika News
जयपुर

सिंधी कैम्प पर कार्मिक पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप

18 मई से शिक्षक ड्यूटी पर नहीं आ रहा था

जयपुरMay 27, 2020 / 06:13 pm

manoj sharma

corona

corona

जयपुर। सिंधी कैंप प्रवासी श्रमिकों की आवागमन में ड्यूटी पर कार्यरत एक जिला कलक्ट्रेट के कार्मिक के पॉजिटिव मिलने पर परिसर में हड़कंप मच गया। ऐसे में सिंधी कैंप पर प्रवासी श्रमिकों की जांच को लेकर सवाल खड़े हो रहे है।
जिला कलक्ट्रेट की ओर से एक शिक्षक की ड्यूटी की सिंधी कैंप पर लगाई गई थी। यहां कार्मिक की ड्यूटी मेडिकल टीम के साथ लगा रखी थी। लेकिन खास बात है कि पॉजिटिव मिलने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से अभी तक किसी कार्मिक का जांच नहीं करवाई गई है।
सिंधी कैंप के चीफ मैनेजर भानु प्रताप ने बताया कि जिला कलक्ट्रेट की ओर से श्रमिकों आवागमन को लेकर एक शिक्षक की ड्यूटी लगा रखी थी। लेकिन पिछले 18 मई से शिक्षक ड्यूटी पर नहीं आ रहा था। मंगलवार को उसके पॉजिटिव होने की खबर आई है। इधर खबर मिलने के बाद सिंधी कैंप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। चिकित्सा विभाग की ओर से अभी तक किसी को भी क्वारन्टीन नहीं किया गया है।

Home / Jaipur / सिंधी कैम्प पर कार्मिक पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो