scriptआनॅलाइन कक्षाओं से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी | Students will be able to get skill training from online classes | Patrika News
जयपुर

आनॅलाइन कक्षाओं से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी

मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 पोस्टर का विमोचनआरएसएलडीसी में किया विमोचनसभी सरकारी कॉलेजों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा

जयपुरDec 28, 2020 / 09:03 pm

Rakhi Hajela

आनॅलाइन कक्षाओं से  कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी

आनॅलाइन कक्षाओं से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे विद्यार्थी

राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से सोमवार को मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 के पोस्टर का विमोचन किया गया। मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 के माध्यम से महाविद्यालयों में पढऩे वाले छात्र छात्राएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर आनॅलाइन कक्षाओं के द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। एमएमवाईकेवाई 2.0 योजना में ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से सभी सरकारी कॉलेजों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से करीब 10 महीने से कॉलेज बंद हैं और यहां कौशल प्रशिक्षण भी नहीं हो पा रहा था। वहीं एमएमवाईकेवाई 2.0 योजना के जरिए एक बार पुन: कौशल प्रशिक्षण की शुरुआत होगी।
मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना 2.0 पोस्टर नीरज के पवन, शासन सचिव, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की अध्यक्षता में विमोचित किया गया। इस पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में कॉलेज एजुकेशन डिपार्टमेंट से इनोवेशन एंड स्किल डवलपमेंट के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद भारद्वाज, एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ.शिवांगी शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.ललिता यादव एवं डॉ.विक्रम मीणा उपस्थित रहे। आरएसएलडीसी की ओर से प्रोग्राम मैनेजर राम गुरूंग एवं योजना समन्वयक आसमां नाज मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो