scriptअनुसंधान के क्षेत्र में ज्ञान का सफल डिजिटल आदान प्रदान | Successful digital exchange of knowledge in research | Patrika News
जयपुर

अनुसंधान के क्षेत्र में ज्ञान का सफल डिजिटल आदान प्रदान

कंटीन्यूइंग डेंटल एजुकेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ

जयपुरApr 10, 2021 / 07:16 pm

Rakhi Hajela

अनुसंधान के क्षेत्र में ज्ञान का सफल डिजिटल आदान प्रदान

अनुसंधान के क्षेत्र में ज्ञान का सफल डिजिटल आदान प्रदान



जयपुर, 10 अप्रेल
महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी की इकाई जयपुर डेंटल कॉलेज में शनिवार को पब्लिक हेल्थ विभाग की ओर से विज्ञान के प्रस्तुतिकरण की कला में महारत हासिल करना विषय पर दो दिवसीय वर्चुअल कंटीन्यूइंग डेंटल एजुकेशन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन के एल मीना एवं राजस्थान स्टेट डेंटल कॉउन्सिल के अध्यक्ष व डेंटल काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य डॉक्टर विकास जैफ ने किया। आयोजन प्रमुख डॉक्टर अनूप एन.विभागाध्यक्ष ने बताया की ऐसे कार्यक्रम नए विचारों की खोज करने और यह सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है कि हम मौजूदा उपचारों का सर्वोत्तम तरीके से उपयोग करें। अनुसंधान उन चीजों के उत्तर पा सकता है जो अज्ञात है। यह ज्ञान में मौजूद अंतरालों को भरने में मदद करने और स्वास्थ्य पेशेवरों के काम करने के तरीके को बदलने में सहायक हो सकेगा। बढ़ते कोविड.19 के संक्रमण मामलों की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को डिजिटल रखा गया है। इस वर्चुअल कार्यक्रम में हमें एक व्यापक मंच प्रदान किया, जिससे हम दुनिया भर में ज्ञान का आदान प्रदान करने वाले प्रतिनिधियों से जुड़ सके। दुनियाभर से सीडीई कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। शोभा महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर मनोहर भट एवं कुलसचिव डॉक्टर योगेश यादव, प्राचार्य डॉक्टर दीपक कुमार शर्मा की उपस्थिति ने बढ़ाई। दो मुख्य अतिथि वक्ताओं दयानन्द कॉलेज ऑफ डेंटल साइंसेज बैंगलुरु के पब्लिक हेल्थ विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एल. नागेश और अम्मल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल चेन्नई के एसोसिएसट प्रोफेसर डॉक्टर श्याम शिवास्वामी दो दिन तक बौद्धिक व्याख्यान देंगे।

Home / Jaipur / अनुसंधान के क्षेत्र में ज्ञान का सफल डिजिटल आदान प्रदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो