scriptजयपुर की इस नदी को बनाया था पर्यटन के लिए, बनती जा रही सुसाइड पॉइंट | suicide attempt in jaipur: darvyvati river make a suicide point | Patrika News
जयपुर

जयपुर की इस नदी को बनाया था पर्यटन के लिए, बनती जा रही सुसाइड पॉइंट

जयपुर की इस नदी को बनाया था पर्यटन के लिए, बनती जा रही सुसाइड पॉइंट

जयपुरOct 13, 2019 / 11:38 am

RAJESH MEENA

suicide

जयपुर की इस नदी को बनाया था पर्यटन के लिए, बनती जा रही सुसाइड पॉइंट

suicide attempt in jaipur : जयपुर। सरकार ने द्रव्यवती नदी ( darvyvati river ) को पर्यटन के लिहाज से विकसित किया था लेकिन इस नदी का एक स्थान सुसाइड पॉइंट (
Suicide point )बन गया है। पिछले कुछ दिनों के घटनाक्रम को देखें तो इसमें एक विदेशी बाला ( Foreign woman ) ने द्रव्यवती नदी में कूद कर जान देने का प्रयास किया था उसे शिप्रापथ ( shiprapath thana )थानाधिकारी ने अपनी जान पर खेल कर बचा लिया था।
इसके बाद एक व्यापारी ने यहां पर कूद कर जान देने का प्रयाय किया था। इसके बाद एक व्यापारी ने भी यहां पर कूद कर जान देने का प्रयास किया था। शुक्रवार को भी इन द्रव्यवती नाले में एक व्यक्ति कू द गया था जिसकी बाद में मौत हो गई थी। उसे सिविल डिफेंस की टीम ने बाहर निकाल कर जयपुरिया अस्पताल में पहुंचाया था। शनिवार की शाम एक दिव्यांग (
Divyanga )युवक स्कूली लेकर गुर्जर की थड़ी के पास पहुंचा और नदी में छलांग लगा दी। वहां पर मौजूद मजदूरों ने रस्सी की मदद से उसे बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसका उपचार जारी है। खास बात यह है कि द्रव्यवती नदी पर सुरक्षा को लेकर कोई इंतजामात नहीं है। एेसे में इस प्रकार की घटनाएं लगतार बढ़ती चली जाएगी। इसे रोकने के लिए पुलिस व प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
मानसरोवर थाना पुलिस को घटना की जानकारी तक नहीं है। इस पूरी घटना का विडियों वायरल हो रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच अभी तक शुरू नहीं की है। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। फिलहाल दिव्यांग के आत्महत्या करने की वजह का पता नहीं चल पाया है । दिव्यांग की उम्र करीब ३० से ३५ साल के बीच है। मजदूरों ने दिव्यांग की स्कूटी को एक सुरक्षित स्थान पर खड़ा करवा दिया है।

Home / Jaipur / जयपुर की इस नदी को बनाया था पर्यटन के लिए, बनती जा रही सुसाइड पॉइंट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो