जयपुर

सिनेमा हॉल में दिखेगा बच्चों का ‘समर कैंप’

 
– एक्टर पृथ्वी जुत्शी और डायरेक्टर कुणाल वी.सिंह सहित कई कलाकारों ने किया फिल्म प्रमोशन
– राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र और पंजाब के बाल कलाकारों को मिलेगा मौका

जयपुरOct 22, 2018 / 08:58 pm

imran sheikh

summer camp movie

 
 

जयपुर

मशहूर फिल्म अभिनेता पृथ्वी जुत्शी का कहना है कि राजस्थान में टैलेंट की जरा भी कमी नहीं है। आज राजस्थान, खासकर जयपुर के कलाकारों का बॉलीवुड में अलग नाम है। जिसके चलते राजस्थान की प्रतिभाओं को मुंबई में अच्छे अवसर मिल रहे हैं। जिसके चलते यही कहा जा सकता है कि मेहनत और लगन के दम पर आगे बढ़ा जा सकता है। कामयाबी का कोई शार्टकट नहीं होता है। रविवार को पृथ्वी जुत्शी ने यहां शहर में विक्रमादित्य फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी फिल्म ‘समर कैंपÓ का प्रमोशन किया। इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर कुणाल वी.सिंह एवं उनकी टीम मौजूद रही। पृथ्वी जुत्शी ने कहा कि उनका जयपुर से खासा नाता रहा है। उन्होंने रंगमंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। जिसके चलते कई सारे नाटकों में भी अभिनय करने का अवसर मिला है। पृथ्वी जुत्शी के मुताबिक, यह फिल्म पूरी तरह से बच्चों के अभिनय पर आधारित है। इसमें डायरेक्टर ने बताना चाहा है कि शहरी बच्चे किस तरह गर्मियों की छुट्टियों में गांव में लगे समर कैम्प में जाते हैं और वहां स्थानीय बच्चों के साथ एक गुरुघंटाल बाबा से किस तरह की परिस्थितियों से निपटते है। यही फिल्म मुख्य आकर्षण है। फिल्म में मैंने एक संजीदा रोल किया है । जिसमें मुझे गरीब बच्चों के आश्रम को चलाने की जिम्म्मेदारी दी गई हैं । सभी बच्चों से मेरा रिश्ता एक दादा जी जैसा है ।
समर कैंप में कॉमेडी के साथ रोमांच भी

फिल्म के निर्देशक कुणाल वी.सिंह ने बताया कि यह उनकी तीसरी फिल्म है। इसमें करीब 110 बच्चों ने काम किया है। जिसमें से 90 बच्चे ऐसे हैं, जिन्होंने पहली बार कैमरे के सामने काम किया। फिल्म में सभी बच्चे अलग-अलग राज्यों से लिए गए हैं। इसमें राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, पंजाब आदि जगह के बच्चों को अभिनय करने का मौका दिया गया है। कुणाल ने कहा कि बच्चों को लेकर बनाई गई फिल्म एक मजेदार और रोचक कहानी पर आधारित है। फिल्म में मशहूर कलाकार Óहेमंत पांडेÓ बाबा गुरु घंटाल नाम का रोचक किरदार कर रहे है। जो कि पिछले दिनों पकड़े गए फर्जी बाबाओं जैसा ही चरित्र है । इसके अलावा जयपुर थिएटर के दिनेश प्रधान भी एक रोचक भूमिका निभा रहे हैं । ये बाबा गुरु घंटाल के मुख्य सलाहकार और मार्केटिंग मैनेजर है । मनीष गर्ग भी उनके सलाहकार की भूमिका में हैं।

Hindi News / Jaipur / सिनेमा हॉल में दिखेगा बच्चों का ‘समर कैंप’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.