scriptसुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में | Supreme court's decision in favor of government | Patrika News
जयपुर

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को जो फैसला आया है वह सरकार के पक्ष में आया है। जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव जल्द किए जाएंगे।

जयपुरJan 08, 2020 / 08:58 pm

Prakash Kumawat

Supreme court's decision in favor of government

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में

जयपुर
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट को जो फैसला आया है वह सरकार के पक्ष में आया है। जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव जल्द किए जाएंगे।
पीसीसी में उपमुख्यमंत्री पायलट ने मीडिया से बातचीत में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि किसी भी राज्य में पंचायत पुनर्गठन होता है वो सब कानून के दायरे से किया गया है। जनसुनवाई के सवाल पर पायलट ने कहा कि सभी प्रकरणों पर जल्द निस्तारण के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने खुद के 6़ साल के कार्यकाल पर कहा कि मेरा कार्यकाल जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पित करना चाहता हूं । मेरे कार्यकाल में हर प्रकार के उतार चढ़ाव आए लेकिन कार्यकर्ताओं और जनता ने साथ दिया । छह सालों की खट्टी मिट्ठी यादें है। अध्यक्ष बनने के बाद पहला आन्दोलन वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ किया गया था। ट्रेड यूनियन के बंद पर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की आर्थिक नीतियां इसके लिए जिम्मेदार हैं। उन्होंने दीपिका पादुकोण के विरोध में उतरे नेताओं की भी निंदा की और कहा कि फ़िल्म को बायकॉट करना बचकानी हरकत हैं। किसी की फ़िल्म का बायकॉट करने की अपील करना गलत, इससे उस फिल्म को ज्यादा लोग देखेंगे, मैं फिल्में कम देखता हूं, लेकिन अब जब बायकॉट की मुहिम चली है तो जरूर देखने जाऊंगा।

Home / Jaipur / सुप्रीम कोर्ट का फैसला सरकार के पक्ष में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो