scriptनए साल में और भी ज्यादा घातक हुआ स्वाइन फ्लू का वायरस, 5 दिन में हुई 6 मौतें, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 134 तक पहुंची | Swine Flu in Rajasthan Death Toll from Swine flu in Jaipur | Patrika News
जयपुर

नए साल में और भी ज्यादा घातक हुआ स्वाइन फ्लू का वायरस, 5 दिन में हुई 6 मौतें, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 134 तक पहुंची

पिछले साल के मुकाबले इस साल और भी घातक हो सकता है स्वाइन फ्लू, स्वास्थ्य विभाग से मिले स्वाइन फ्लू से मौत और पॉजिटिव मरीजों के आंकडे चौंकाने वाले

जयपुरJan 06, 2018 / 11:21 am

rajesh walia

 Swine Flu in Rajasthan Death Toll from Swine flu in Jaipur
जयपुर। प्रदेश में साल की शुरूआत में ही स्वाइन फ्लू ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। स्थिति ऐसी है कि स्वाइन फ्लू का मिशिगन वायरस बीते पांच दिन में छह लोगों की जान ले चुका है। वहीं पॉजिटिव मरीजों की संख्या महज 5 दिनों में ही 134 तक पहुंच गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार स्वाइन फ्लू का प्रकोप पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रह सकता है क्योंकि प्रतिदिन एक मौत स्वाइन फ्लू से हो रही है। स्वास्थ्य विभाग से 1 जनवरी से 5 जनवरी तक मिले स्वाइन फ्लू से मौत और पॉजिटिव मरीजों के आंकडे चौंकाने वाले है। स्थिति ऐसी है कि स्वाइन फ्लू से बीते पांच दिन में छह मौत हो चुकी है। वहीं पॉजिटिव मरीजों का आंकडा भी लगातार बढता जा रहा हैं।
विभाग के अस्पतालों में स्क्रीनिंग का दायरा बढ़ाने की बात तो करते हैं लेकिन मरीजों की संख्या को देखते हुए लग रहा है कि स्क्रीनिंग सिर्फ कागजों में ही हो रही है। राजधानी जयपुर में भी प्रतिदिन एक दर्जन से ज्यादा मरीज स्वाइन फ्लू पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। राजधानी जयपुर में शुक्रवार को भी स्वाइन फ्लू के 22 नए मामले सामने आए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ नरोत्तम शर्मा ने बताया कि चौराहे से लेकर मॉल तक लगातार सर्वे कर स्वाइन फ्लू के लक्षणों वाले मरीजों की स्क्रीनिंक की जा रही है।
आपको बता दें कि उत्तरी राजस्थान में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में हुई मावठ से मौसम ने करवट ली और हाड़कंपाने वाली सर्दी से जनजीवन थम गया। वहीं ठंड के साथ-साथ प्रदेश में बारिश से गिरे दिन और रात के तापमान से एक बार फिर स्वाइन फ्लू के फैलाव की आशंका स्वास्थ्य विभाग पहले ही जता चुका है। गौरतलब है कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर बढता जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अब दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ऐसे में स्वाइन फ्लू का प्रकोप इस पूरे महीने रहने की संभावना हैं अधिकारियों का यह भी कहना है कि जिस रफ्तार से इस साल के शुरूआती दिनों में स्वाइन फ्लू से मौत हो रही है उससे लग रहा है कि इस साल स्वाइन फ्लू से मौत का आंकडा बीते साल से आगे निकल सकता है।

Home / Jaipur / नए साल में और भी ज्यादा घातक हुआ स्वाइन फ्लू का वायरस, 5 दिन में हुई 6 मौतें, पॉजिटिव मरीजों की संख्या 134 तक पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो