scriptबच्चों को लेकर पहुंची महिलाएं, मांगा पानी | alwar drinking water problem | Patrika News
जयपुर

बच्चों को लेकर पहुंची महिलाएं, मांगा पानी

अलवर शहर में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। यहां आए दिन पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

जयपुरApr 25, 2017 / 10:54 am

Dharmendra Adlakha

अलवर. अलवर शहर में पेयजल समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। यहां आए दिन पानी को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

पेयजल समस्या को लेकर अलवर शहर के लिसोड़ावाला कुआं क्षेत्र की महिलाएं अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर जलदाय विभाग पहुंची। साथ ही सुचारू पेयजल व्यवस्था करने की मांग की है।
पेयजल समस्या बनी हुई

 उन्होंने बताया कि उनके मोहल्ले में पिछले एक माह से पेयजल समस्या बनी हुई है। नलों में पानी नहीं आने के चलते आसपास से पानी का प्रबंध करके काम चलाना पड़ रहा है। महिलाओं की शिकायत पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने टेंकर भेजने का आश्वासन दिया।
 इसी प्रकार अलवर शहर के ही नुक्ती का कुआं, मेहताब सिंह का नोहरा, एनईबी आदि क्षेत्र की महिलाएं भी जलदाय विभाग पहुंची और नलों में पानी नहीं आने की शिकायत की। 

Home / Jaipur / बच्चों को लेकर पहुंची महिलाएं, मांगा पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो