scriptछात्र ने खाना नहीं खाया तो मास्टर साहब ने 5 वर्ष के मासूम की कर दी बेरहमी से पिटाई, शरीर उभरे चोट के निशान,पढ़ें पूरा मामला | Teacher Beaten Student Case in Jaipur Rajasthan | Patrika News
जयपुर

छात्र ने खाना नहीं खाया तो मास्टर साहब ने 5 वर्ष के मासूम की कर दी बेरहमी से पिटाई, शरीर उभरे चोट के निशान,पढ़ें पूरा मामला

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 11, 2018 / 05:15 pm

rohit sharma

Teacher Beaten Student Case in Jaipur Rajasthan

Teacher Beaten Student Case in Jaipur Rajasthan

जयपुर ।

राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में निजी स्कूल में बेतुकी बात पर एक शिक्षक पर मासूम बच्चे के साथ मारपीट का आरोप लगे हैं। यूकेजी में पढ़ने वाले 5 वर्षीय मासूम बालक आदित्य वर्मा का दोष बस इतना था कि इंटरवेल में उसने टिफिन का खाना नही खाया था। इसी बात पर मास्टर साहब आग बबूला हो गए और छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी।
परिजनों ने स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार पर मारपीट करने के आरोप लगाए है। घटना को लेकर आज स्कूल में काफी देर तक परिजनों ने हंगामा किया और आरोपी शिक्षक अशोक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। स्कूल डायरेक्टर ने घटना के बारे में बात करने से मना कर दिया।
प्रिंस एकेडमी स्कूल में यूकेजी में पढ़ने वाले 5 वर्षीय मासूम बालक आदित्य वर्मा का दोष बस इतना था कि इंटरवेल में उसने टिफिन का खाना नही खाया की मास्टर साहब आग बबुला होकर मारपीट पर उतारू हो गए शिक्षक ने मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी। परिजनों ने आरोपी शिक्षक अशोक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
छात्र के पिता मालीराम ने बताया कि मेरा 5 वर्षीय पुत्र आदित्य वर्मा प्रिंस चिल्ड्रन एकेडमी में पड़ता है जो शुक्रवार को स्कूल गया था जहां आदित्य ने लंच में टिफिन खोलकर खाना खा रहा था, इसी दौरान स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार ने कहा कि टिफिन में रखें खाने को पूरा खाओ। छात्र ने जवाब दिया कि भूख नहीं लग रही है इस बात को लेकर आरोपी शिक्षक ने डंडे से जमकर छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई से छात्र के जगह जगह चोट के निशान बने हुए हैं जब छात्र घर पहुंचा तो परिजनों को इस सारे घटनाक्रम के बारे में बताया तो परिजनों ने स्कूल डायरेक्टर कैलाश शर्मा को जानकारी दी।

Home / Jaipur / छात्र ने खाना नहीं खाया तो मास्टर साहब ने 5 वर्ष के मासूम की कर दी बेरहमी से पिटाई, शरीर उभरे चोट के निशान,पढ़ें पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो