scriptराजस्थान विवि में शिक्षकों का धरना जारी , विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ एवं सहायक कर्मचारी संघ भी आया समर्थन में | Teachers continue to protest in Rajasthan University, University non-t | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विवि में शिक्षकों का धरना जारी , विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ एवं सहायक कर्मचारी संघ भी आया समर्थन में

शिक्षकों का निलंबन और एफआईआर वापस लेने की मांग

जयपुरOct 19, 2020 / 08:06 pm

Rakhi Hajela

राजस्थान विवि में शिक्षकों का धरना जारी , विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ एवं सहायक कर्मचारी संघ भी आया समर्थन में

राजस्थान विवि में शिक्षकों का धरना जारी , विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ एवं सहायक कर्मचारी संघ भी आया समर्थन में

राजस्थान विवि में शिक्षकों का धरना जारी
विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ एवं सहायक कर्मचारी संघ भी आया समर्थन में
शिक्षकों का निलंबन और एफआईआर वापस लेने की मांग
राजस्थान विश्वविद्यालय के शिक्षकों का आंदोलन प्रशासन की मनमानी एवं हठधर्मिता के कारण आज 9वें दिन भी जारी रहा। शिक्षक अपने स्थायीकरण एवं वेतन नियमितीकरण की न्याय.पूर्ण मांग को लेकर आंदोलित हैं। जबकि प्रशासन ने शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे शिक्षकों के खिलाफ दमनात्मक कार्यवाही करते हुए 2 शिक्षकों का निलंबन किया और शिक्षकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है।
इन सभी बातों से शिक्षकों में भयंकर असंतोष है। आज विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ एवं सहायक कर्मचारी संघ अपनी कार्यकारिणी तथा अध्यक्ष यशपाल चिराना और जयप्रकाश के नेतृत्व में शिक्षकों से धरना स्थल पर मिलने आए। उन्होंने विश्वविद्यालय को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्रशासन ने कल तक शिक्षकों का निलंबन व शिक्षकों के विरुद्ध दर्ज एफआईआर वापस नहीं ली तथा शिक्षकों का स्थायीकरण नहीं किया तो अशैक्षणिक एवं सहायक कर्मचारी संघ भी शिक्षकों के साथ आंदोलन में शामिल हो जाएगा, इसलिए राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ मांग करता है कि प्रशासन तत्काल शिक्षकों के हित में निर्णय ले अन्यथा बाध्य होकर शैक्षणिक व परीक्षा कार्य के बहिष्कार का निर्णय मजबूरी में करना होगा एवं उसका पूरा जिम्मेवार विश्वविद्यालय प्रशासन होगा।

Home / Jaipur / राजस्थान विवि में शिक्षकों का धरना जारी , विश्वविद्यालय अशैक्षणिक कर्मचारी संघ एवं सहायक कर्मचारी संघ भी आया समर्थन में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो