scriptशिक्षकों को मिलेगा आधुनिक शिक्षण का प्रशिक्षण | Teachers will get training of modern education | Patrika News
जयपुर

शिक्षकों को मिलेगा आधुनिक शिक्षण का प्रशिक्षण

लेवल-1 व लेवल-2 के शिक्षकों को 25 दिसंबर 3 जनवरी और 4 जनवरी से 13 जनवरी तक मिलेगा प्रशिक्षण

जयपुरDec 13, 2018 / 10:23 pm

Nitin Sharma

teacher training

teacher training

जयपुर। तेज ठंड में राहत देने के लिए दिसंबर से स्कूल में शाीतकालीन अवकाश होंगे। इस दौरान शिक्षकों की कक्षाएं लगेंगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् ने पहली से आठवीं तक को पढ़ाने वाले नए लगे 26,226 शिक्षकों के लिए जिला स्तरीय 10 दिवसीय अवासीय प्रशिक्षण करने के निर्देश जारी किए।
मार्च 2017 के बाद प्रदेश भर में लगे लेवल 1 के नवचयनित 13887 और लेवल 2 के 12339 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें जिले के लेवल-1 के 608 और लेवल-2 के 599 शिक्षक शामिल है। लेवल-1 के शिक्षकों का प्रशिक्षण 25 दिसंबर से 3 जनवरी तक और लेवल-2 के शिक्षकों का प्रशिक्षण 4 से 13 जनवरी तक होगा। शिक्षकों को शिक्षण की नई तकनीक बताने के लिए यह प्रशिक्षण होगा।
प्रशिक्षण आयोजन से पूर्व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला परियोजना के समन्वय प्राचार्या एडीसीपी प्रशिक्षण प्रभारी और एसआरजी दक्षुओं की संयुक्त बैठक का आयोजन कर उचित तैयारियों के आदेश जारी किए गए है। अनुपस्थिति शिक्षकों पर अनुशात्मक कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए है।

Home / Jaipur / शिक्षकों को मिलेगा आधुनिक शिक्षण का प्रशिक्षण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो