scriptTeej festival : ओढऩी-लहरिया थीम पर पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव | Teej Festival Jaipur 2019 | Patrika News
जयपुर

Teej festival : ओढऩी-लहरिया थीम पर पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव

Teej Festival Jaipur 2019Teej Festival in Jaipur 2019 : राजस्थान का उद्योग विभाग पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव का आयोजन ओढऩी-लहरिया थीम पर करेगा। ओढऩी-लहरिया ( lehriya odhni ) थीम पर पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव आयोजित होगा। उद्योग विभाग में बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई।

जयपुरJul 15, 2019 / 06:41 pm

hanuman galwa

teej

teej

ओढऩी-लहरिया थीम पर पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव
उद्योग विभाग में बैठक में तैयारियों की समीक्षा

राजस्थान का उद्योग विभाग ( Rajasthan Industries ) पांच दिवसीय तीज लहरिया उत्सव का आयोजन ओढऩी-लहरिया थीम पर करेगा।

उद्योग विभाग के आयुक्त डॉ. कृष्णा कांत पाठक ने सोमवार को उद्योग भवन में तीज ( Teej Festival Jaipur Rajasthan ) लहरियां उत्सव की तैयारी की बैठक ली। उन्होंने बताया कि राज्य के परंपरागत शिल्प के संरक्षण और संवद्र्धन के लिए उद्योग विभाग ने पहल की है और महिलाओं के परंपरागत उत्सव सिंजारा को कुछ अलग व खास बनाने के लिए तीज लहरिया उत्सव का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीज लहरिया उत्सव का आयोजन 26 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। तीज लहरिया उत्सव ( Teej festival ) को आकर्षक व बहुआयामी बनाने के लिए प्रदेश के विभिन्न अंचलों के लहरिया के विविध रुपों के प्रदर्शन और बिक्री की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए बुनकर संघ, हथकरघा विकास निगम, रुडा, राजसिको आदि को जोडऩे के साथ ही बुटिक संचालको व इच्छुक सहभागियों की भागीदारी के लिए उद्यम प्रोत्साहन संस्थान उद्योग विभाग में सीधे या ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। पांच दिवसीय लहरिया उत्सव में परंपरागत के साथ ही आधुनिकता का भी समावेश होगा। उचित मूल्य, गुणवत्ता और विशिष्ठता पर खास जोर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इससे जयपुरवासियों ( Jaipur ) खासतौर से महिलाओं को सिंजारा के अवसर पर निर्माताओंं से भी सीधा संवाद कायम होने से मध्यस्थों का हस्तक्षेप नहीं होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो