scriptतीन हजार रुपए की रिश्वत लेते कंडक्टर को दबोचा | The conductor caught taking a bribe of three thousand rupees | Patrika News
जयपुर

तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते कंडक्टर को दबोचा

भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो की कार्रवाई

जयपुरOct 19, 2020 / 12:39 am

Lalit Tiwari

तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते कंडक्टर को दबोचा

तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते कंडक्टर को दबोचा

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के वैशाली नगर आगार के कंडक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। भष्ट्राचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक बी.एल सोनी ने बताया गिरफ्तार आरोपी वैशाली नगर आगार का कंडक्टर (सहायक समय पालक) दिनेश कुमार मुछार को रविवार को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। परिवादी रोडवेज में परिचालक है। उसने शिकायत दी थी कि 25 दिन पहले बयाना मार्ग पर ड्यूटी पर था। तब एक यात्री का रिमार्क अंकित कर आरोप पत्र मुख्य प्रबंधक वैशाली नगर आगार द्वारा दिया गया था। वैशाली नगर आगार में पदस्थापित आगरा रोड स्थित पार्वती नगर निवासी दिनेश मुछार ने परिवादी को दिए आरोप पत्र पर कम सजा करवाने व स्थानांतरण नहीं करवाने के बदले में 3000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। एसीबी ने 16 अक्टूबर को सत्यापन करवाया, जिसमें आरोपी के रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। ट्रेप की कार्रवाई एएसपी आलोक चन्द्र शर्मा को सौंपी गई। रविवार को रिश्वत की राशि वसूलने पर आरोपी को पकड़ लिया।

Home / Jaipur / तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते कंडक्टर को दबोचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो